Ranchi news :फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 91 प्रखंडों में चलेगा सर्वजन दवा सेवन अभियान

राज्य के 14 जिलों में 10 से 25 फरवरी तक खिलायी जायेगी फाइलेरियारोधी दवा

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 12:29 AM

रांची. फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर राज्य के 14 जिलों के 91 प्रखंडों में सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान लोगों को फाइलेरियारोधी दवा खिलायी जायेगी. यह दवा अपने सामने स्वास्थ्यकर्मी, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका एवं स्वयंसेवी संस्था के सदस्य खिलायेंगे. राज्य के 14 जिलों में 10 फरवरी से 25 फरवरी तक दवा खिलायी जायेगी. तीन जिलों में तीन प्रकार की जबकि 11 जिलों में दो प्रकार की दवा खिलायी जानी है. इसे लेकर वेक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग के डॉ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन चार जिले धनबाद, पाकुड़, देवघर तथा साहेबगंज जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग के अधिकारी तथा कर्मी शामिल हुए. मौके पर विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ अभिषेक पॉल, कंसल्टेंट विनय कुमार, नीलम कुमार, सज्ञा सिंह, जयंतदेव सिंह, डॉ इकबाल, पिरामल फाउंडेशन के राज्य कार्यक्रम निदेशक अविनाश कात्यायन सहित वेक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग के अन्य वरीय स्वास्थ्य पदाधिकारी मौजूद थे.

रैपिड रिस्पांस टीम रहेगी मौजूद

डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि दवा पूरी तरह से सुरक्षित है और कहीं प्रतिकूल प्रभाव दिखता है, तो इसका कारण उस व्यक्ति के शरीर में मौजूद माइक्रोफाइलेरिया हो सकता है. इससे घबराने की बात नहीं है.

14 जिलों में चलेगा सर्वजन दवा सेवन अभियान

पाकुड़, कोडरमा और सिमडेगा में आइडीए के तहत तीन प्रकार प्रकार की दवा अल्बेंडाजोल, डीइसी के साथ आइवरमेक्टिन खिलायी जायेगी. जबकि रांची, गुमला, साहेबगंज, देवघर, धनबाद, बोकारो, गढ़वा, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, रामगढ़ और लोहरदगा में सिर्फ अल्बेंडाजोल तथा डीइसी की दवा खिलायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version