झारखंड : विवि व कॉलेज के शिक्षकों को शोध के लिए मिलेगा अनुदान
इतिहास संकलन समिति झारखंड प्रांत की बैठक रविवार को बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ दिवाकर मिंज की अध्यक्षता में हुई.
रांची : झारखंड के विवि और कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग शोध के लिए तीन से पांच लाख रुपये तक का अनुदान देगा. विज्ञान संकाय में अनुदान के लिए पांच लाख रुपये की सहायता मिलेगी. वहीं कला, मानविकी, सामाजिक विज्ञान, भाषा, साहित्य व विधि में शोध के लिए तीन लाख रुपये का अनुदान मिलेगा. इस अनुदान के लिए शिक्षक आवेदन अपने कॉलेज के प्राचार्य के माध्यम से विवि को भेजेंगे. संबंधित विवि आवेदन की जांच कर और शोध के विषय का आकलन कर अनुदान की राशि स्वीकृत करेंगे.
इतिहास संकलन समिति की बैठक, संगोष्ठी की तैयारी का निर्देश
इतिहास संकलन समिति झारखंड प्रांत की बैठक रविवार को बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ दिवाकर मिंज की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डॉ मिंज द्वारा समिति के आय-व्यय, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा की विस्तार से समीक्षा की गयी. उन्होंने दो महत्वपूर्ण विषय सुतियांबे क्षेत्र का ऐतिहासिक विकास और पारसनाथ में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी पर योजना बनाने का निर्देश समिति के सदस्यों को दिया. बैठक में डॉ राजकुमार (बिहार-झारखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष), पंकज कुमार (सचिव), बबिता कुमारी (कोषाध्यक्ष), विनोद कुमार लोहरा, अजय कुमार मंडल, डॉ गीता कुमारी, अंजू उरांव सहित अन्य शामिल हुए.
Also Read: JSSC CGL Admit Card 2024: जारी हुआ झारखंड सीजीएल का एडमिट कार्ड, यहां से चेक करें एग्जाम सेंटर