अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद करने का फैसला वापस ले विवि : आजसू
अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद नहीं करने की मांग करते हुए बुधवार को आजसू ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा.
रांची. रांची विवि अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद नहीं करने की मांग करते हुए बुधवार को आजसू ने कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा को ज्ञापन सौंपा. आजसू के विवि अध्यक्ष अभिषेक कुमार शुक्ला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से कहा कि कई गरीब एवं निम्न वर्ग के विद्यार्थी इंटर की पढ़ाई जारी रखने के लिए इन कॉलेजों में नामांकन लेते हैं. खास कर दूरदराज के कॉलेजों में इनकी संख्या बहुत अधिक है. ऐसे में नामांकन प्रक्रिया बंद करना सही नहीं है. जबकि सरकार ने भी सीटें कम करते हुए अगले कुछ सत्रों तक इसे जारी रखने का निर्देश दिया है. ऐसे में विवि का बंद करने का फैसला छात्र, शिक्षक व कर्मचारी विरोधी है. श्री शुक्ला ने कुलपति से कहा कि राज्य में इंटरमीडिएट के लिए वैकल्पिक व्यवस्था तैयार होने तक विवि में इंटर की पढ़ाई जारी रखी जाये. वहीं आजसू के प्रदेश प्रभारी हरीश कुमार ने रांची विवि प्रशासन व उच्च शिक्षा सचिव से छात्र-शिक्षक तथा कर्मचारी के हित में इंटर की पढ़ाई बंद नहीं करने का आग्रह किया. श्री कुमार ने कहा है कि चुनाव के समय इस तरह का निर्णय उचित नहीं हैं. इस अवसर पर मंजीत साहू, प्रियांशु शर्मा, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है