unlock 5.0 guidelines in jharkhand : लगभग सात माह के बाद फिर से खुल गया रांची जिमखाना क्लब
जिमखाना क्लब के सदस्यों के लिए अच्छी खबर है. लगभग सात माह के बाद क्लब ने सीमित सुविधा के साथ फिर से क्लब को खोल दिया है.
रांची : जिमखाना क्लब के सदस्यों के लिए अच्छी खबर है. लगभग सात माह के बाद क्लब ने सीमित सुविधा के साथ फिर से क्लब को खोल दिया है. क्लब के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर सुभाष झा ने कहा कि क्लब सोमवार से शुक्रवार तक सुबह छह बजे से 10 बजे और शाम चार बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा.
वहीं, शनिवार और रविवार को सुबह छह बजे से रात 10.30 बजे तक खुला रहेगा. जिन सुविधाओं को चालू किया गया है, उसमें सोशल डिस्टैंसिंग के साथ-साथ सैनिटाइजेशन का पूरा ख्याल रखा गया है. इन सुविधाओं में कमरा, रेस्टूरेंट, फिटनेस के लिए सीमित एक्टिविटी जैसे योगा, लॉन टेनिस, बैंडमिंटन कोर्ट आदि शामिल हैं. बैंक्वेट हॉल को भी चालू किया गया है. इसमें 50 लोग शामिल हो सकेंगे. मालूम हो कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए क्लब को बंद रखा गया था.
posted by : sameer oraon