Loading election data...

unlock 5.0 : नगर निगम के ट्रांसपोर्ट सेल ने जारी किया आदेश, शहर की सड़कों पर कल से चलेंगी 44 सिटी बसें

रांची में सिटी बस एक बार फिर से चलनी शुरू होंगी. इस संबंध में निगम के ट्रांसपोर्ट सेल द्वारा आदेश जारी किया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | October 11, 2020 7:37 AM

रांची : छह माह बाद सोमवार से शहर की सड़कों पर सिटी बसें एक बार फिर से चलनी शुरू होंगी. शनिवार को इस संबंध में निगम के ट्रांसपोर्ट सेल द्वारा आदेश जारी किया गया. ट्रांसपोर्ट सेल के सिटी मैनेजर अाफताब आलम ने बताया कि मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद से ही सिटी बसों का परिचालन बंद था.

अनलॉक में बसों के परिचालन को मिली छूट के बाद दोबारा सिटी बसें चलाने का निर्णय लिया गया है. पहले की तरह ही दो रूटों पर बसें चलेंगी. एक रूट कचहरी चौक से वाया मेन रोड होते हुए राजेंद्र चौक तक और दूसरा रूट किशोरी यादव चौक, कचहरी, कांटाटोली, सुजाता चौक, डोरंडा, हिनू, बिरसा चौक होते हुए धुर्वा गोल चक्कर तक है. निगम की बसें सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक चलेंगी. सभी बसों को खुलने से पहले सैनिटाइज किया जायेगा.

आधे यात्री ही सफर करेंगे, किराया हुआ 10 रुपये :

नयी व्यवस्था के तहत शुरू हो रही बस सेवा में परिवहन विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया जायेगा. 29 सीटर बस में मात्र 15 पैसेंजर ही बैठेंगे. इसे देखते हुए यात्रियों से पांच रुपये की जगह 10 रुपये किराया लिया जायेगा. नयी व्यवस्था की शुरुआत 44 बसों से किया जायेगा, पूर्व में 51 सिटी बसें चलती थीं. सात बसें ब्रेकडाउन हैं. इन्हें दुरुस्त कराया जा रहा है. बस में सवारी करनेवाले लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. जिनके पास मास्क नहीं होगा, उन्हें बस में चढ़ने नहीं दिया जायेगा.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version