मेसरा़ बीआइटी थाना क्षेत्र के वस्तु विहार निवासी स्पेक्ट्रम ग्लोबल स्कूल गेतलातू में पढ़ने वाले चार वर्षीय नाबालिग छात्र के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित की मां ने बीआइटी मेसरा ओपी में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी बरतुआ चुटूपालु ओरमांझी निवासी कैब चालक रोशन भोगता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. प्राथमिकी के अनुसार 16 दिसंबर को उक्त नाबालिक विद्यालय में पढ़ने के लिए गया था. वहां से वह 1.55 बजे घर आया. जब उसे उसकी मां गोद में उठाकर घर के अंदर ले गयी, तब वह असहज महसूस कर रहा था. बच्चे ने गुप्तांग में दर्द की शिकायत की. कपड़ा उतारकर देखा, तब उसके वस्त्र में खून लगा था. उसके बांयें जांघ पर लाल दाग के निशान थे. तत्काल उसका बीआइटी मेसरा कॉलेज के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया. इसके बाद महिला ने घटना की जानकारी फोन पर पति को दी. दूसरे दिन 17 दिसंबर को जब बच्चे को स्कूल भेजने के लिए तैयार किया जाने लगा, तब वह इधर-उधर भागने लगा. फिर वह रोने लगा. जब मां ने बच्चे से प्यार से पूछा, तब उसने कहा कि ड्राइवर भैया ने खून निकाल दिया है. इसके बाद मां ने पड़ोसी महिला को जानकारी दी. वहीं इसकी शिकायत स्कूल की प्राचार्य लतिका शर्मा से की. लेकिन विद्यालय प्रबंधन ने सहयोग नहीं किया. उल्टे आवेदनकर्ता के पीएचडी के गाइड से दबाव डलवा कर मामले को रफा-दफा करना चाहा. 17 दिसंबर को पुलिस के साथ जाकर जब सीसीटीवी देखा गया, तब 16 दिसंबर के दिन में कैद फुटेज में कैब चालक रोशन भोगता दोपहर 1.55 बजे बच्चे को छोड़ने घर आता दिखा. जबकि वह प्रतिदिन 1.20 बजे बच्चे को छोड़ने आता था. मुझे धमकाया जा रहा है, मेरे बच्चे को न्याय मिले : पीड़ित की मां ने बताया कि वह पीएचडी कर रही है. मुझ पर मेरे गाइड से दबाव डलवाया जा रहा है. विद्यालय के प्रिंसिपल लतिका शर्मा के पति विनय शर्मा ( जो बीआइटी मेसरा में प्रोफेसर हैं) मुझे धमकी दे रहे हैं. वे कह रहे हैं कि पैसा लेकर मामला रफा-दफा कर लो. पीड़िता की मां ने यह भी कहा कि पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है. हमारे बच्चे को न्याय मिलना चाहिए. यह मामला विद्यालय से जुड़ा है. ड्राइवर एक दिन के लिए ही आया था. प्रशासन पूरा मामले की बारीकी से अनुसंधान करे. विद्यालय का सीसीटीवी का फुटेज भी गायब है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके बेटा के कुछ दिन पूर्व दायें हाथ में भी चोट का निशान था. लेकिन उसने उस समय गौर नहीं किया. उन्होंने वैन के एक और ड्राइवर बबलू, प्राचार्य लतिका शर्मा, इनके पति विनय शर्मा व वैन में रहनेवाली विद्यालय की शिक्षिका की गतिविधियों की जांच करने की मांग की है. ————————————————————————– कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा करेंगे मीडिया के माध्यम से मामले की जानकारी मिली है. पीड़ित बच्ची के परिजन ने न तो सीडब्ल्यूसी और न ही हमें जानकारी दी है. शुक्रवार को एसएसपी को पत्राचार कर जल्द से जल्द जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की अनुशंसा करेंगे. साथ ही परिवार की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं. उनसे मुलाकात भी की जायेगी. -उज्जवल प्रकाश तिवारी, सदस्य, झारखंड बाल संरक्षण अधिकार आयोग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है