Jharkhand Weather News : बेमौसम बारिश से कनकनी और धुंध, आधा दर्जन से अधिक विमान नहीं उड़े

बंगाल की खाड़ी से आये पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार को राजधानी सहित राज्य के कई जिलों में दिखा. रांची, हजारीबाग, धनबाद, गिरिडीह, लोहरदगा समेत कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. सबसे अधिक 14 मिमी बारिश गिरिडीह में दर्ज की गयी. सुबह में करीब दो घंटे तक अलग-अलग जगहों पर हुई बारिश और धुंध के कारण जनजीवन भी प्रभावित रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 12:44 AM

रांची. बंगाल की खाड़ी से आये पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार को राजधानी सहित राज्य के कई जिलों में दिखा. रांची, हजारीबाग, धनबाद, गिरिडीह, लोहरदगा समेत कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. सबसे अधिक 14 मिमी बारिश गिरिडीह में दर्ज की गयी. सुबह में करीब दो घंटे तक अलग-अलग जगहों पर हुई बारिश और धुंध के कारण जनजीवन भी प्रभावित रहा. रांची से जुड़ी आधा दर्जन से ज्यादा फ्लाइट रद्द हो गयी. कई के रूट डायवर्ट किये गये. मौसम के बदले रुख से अधिकतम तापमान करीब पांच डिग्री सेसि गिर गया, जबकि न्यूनतम तापमान थोड़ा चढ़ गया. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि बुधवार से मौसम साफ हो जायेगा. इसके बाद अगले कुछ दिनों तक पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेसि की गिरावट हो सकती है. इससे ठंड का एहसास ज्यादा होगा. उत्तर भारत में कई स्थानों पर बर्फ भी गिरी है. इसका असर भी मैदानी इलाकों में दिखेगा.

दिन भर छाये रहे बादल, हल्का कोहरा भी रहा

इधर, सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेसि के आसपास दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब छह डिग्री सेसि नीचे रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेसि के करीब रहा, जो सामान्य से करीब तीन डिग्री सेसि अधिक था. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर कम होने से दिन भर ठंड का एहसास होता रहा. दिन भर बादल छाये रहे, वहीं हल्का कोहरा भी रहा. मौमस विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को हल्के बादल रह सकते हैं. इसके बावजूद न्यूनतम तापमान थोड़ा गिर सकता है. इस दौरान राजधानी का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि के आसपास रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेसि के आसपास रहने की संभावना है. बुधवार से अगले कुछ दिनों तक राजधानी का अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेसि से भी नीचे हो सकता है.

कोहरे को लेकर येलो अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र ने झारखंड के कई हिस्सों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. केंद्र के अनुसार, मंगलवार और बुधवार को गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहेबगंज, पाकुड़, पूर्वी और पश्चिम सिंहभूम के साथ सरायकेला-खरसांवा में घना कोहरा रह सकता है. इसको लेकर अलर्ट रहने का आग्रह किया गया है.

खेत में लगी धान की फसल को हुआ नुकसान

मौसम में हुए बदलाव और बारिश के कारण खरीफ के फसलों को भी नुकसान हुआ है. किसानों के खेत में अब भी धान लगा हुआ है. कटाई के लिए उन्हें कुछ दिन इंतजार करना होगा. खलिहान में रखा गया धान का फसल भी भींग गया है. इससे उसकी कुटाई प्रभावित होगी. धान की गुणवत्ता पर भी असर पड़ेगा. वैसे मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान के आधार पर किसानों को सतर्क किया था.

गंभीर बीमारी वाले और बुजुर्ग रहें सावधान

मौसम में बदलाव और ठंड बढ़ने पर सबसे ज्यादा खतरा गंभीर बीमारी वाले मरीज और बुजुर्गों को होता है. इस मौसम में हल्की लापरवाही लोगों को बीमार बनाती है. सबसे ज्यादा परेशानी बीपी, शुगर, किडनी, हार्ट और अस्थमा के मरीजों को होती है. बीपी अनियंत्रित हो जाता है, जिससे ब्रैन हैमरेज और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. रिम्स में मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष रहे डॉ विद्यापति ने बताया कि ठंड में दिनचर्या और खानपान दोनों को संतुलित रखना चाहिए. तड़के टहलने के लिए नहीं निकलें. धूप आने का इंतजार करें या सात बजे के बाद टहलने के लिए निकलें. पूरे बदन ढंकनेवाले कपड़े पहनें. शरीर को ढंकने के लिए कपड़ों का लेयर (दो या तीन कपड़ा पहने) बनायें.

फ्लाइट रद्द किये जाने से रांची एयरपोर्ट पर यात्रियों ने किया हंगामा

देश के विभिन्न राज्यों से रांची आनेवाले विमान यात्री सोमवार को परेशान रहे. कोहरे के कारण आधा दर्जन से अधिक विमान रद्द कर दिये गये. वहीं, कई विमान अपने निर्धारित समय से 30 मिनट से लेकर एक घंटा विलंब से रांची पहुंचे. इसके कारण यात्रियों ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया और एयरलाइंस कंपनियों से दूसरा विमान उपलब्ध कराने, हाेटल में ठहराने, नाश्ता, भोजन उपलब्ध नहीं कराने पर नाराजगी व्यक्त की. इंडिगो की फ्लाइट से रांची से (वाया कोलकाता) इंदौर जानेवाले यात्री प्रो राजीव शर्मा ने बताया कि उनकी फ्लाइट दोपहर 12:30 बजे थी. सभी यात्रियों की चेकिंग, बोर्डिंग हो गयी. जब यात्री फ्लाइट की ओर जाने लगे, तो अचानक घोषणा कि गयी कि विमान दो घंटे बाद जायेगी. दोपहर 3:00 बजे कहा गया कि फ्लाइट रद्द कर दी गयी है. इसके बाद यात्रियों ने इंडिगो के काउंटर पर जमकर हंगामा किया. इसके बाद एयरलाइंस की ओर से 11 दिसंबर का टिकट यात्रियों का दिया गया. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से दूसरे एयरलाइंस की विमान उड़ान भर रही था, लेकिन इंडिगो के ग्राउंड स्टाफ ने गलत जानकारी देकर यात्रियों को परेशान किया. जबकि, कई यात्रियों के साथ छोटे-छोटे बच्चे और बुजुर्ग भी सफर कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version