21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान, चतरा में पुल धंसा, गुमला और हजारीबाग में कई घर गिरे

पश्चिमी विक्षोभ और एंटी साइक्लोनिक सरकुलेशन के कारण शनिवार को पूरे राज्य में जमकर बारिश हुई. बारिश का आम जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा. राज्यभर में फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है. रबी की फसलों और सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचा है.

रांची : पश्चिमी विक्षोभ और एंटी साइक्लोनिक सरकुलेशन के कारण शनिवार को पूरे राज्य में जमकर बारिश हुई. बारिश का आम जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा. राज्यभर में फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है. रबी की फसलों और सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचा है. करोड़ों रुपयों की सब्जी की फसलें बर्बाद हो गयी है. मौसम खराब रहने के कारण बाजार में मंदी छायी रही. सबसे अधिक नुकसान हजारीबाग और लातेहार जिले में हुआ है. हजारीबाग जिले में करीब 100 मिमी बारिश हुई. वहीं ढाई सेमी आकार तक के ओले गिरे. पलामू में भारी बारिश में कई कच्चे घर गिर गये. पलामू के ही नौडीहा में घर गिरने और उसके मलबे में दब जाने से रामगोविंद सिंह की मौत हो गयी.

चतरा में गेरुआ नदी का पुल धंस गया. गढ़वा के रमना में वज्रपात से प्रतिमा देवी झुलस गयी. अलग-अलग जिलों में दर्जनों मवेशियों की मौत हो गयी. मौसम िवभाग के अनुसार राजधानी रांची में शनिवार को करीब 16 मिमी व डालटनगंज में 11 मिमी बारिश हुई. इस कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आयी है. राजधानी का अधिकतम तापमान तीन-चार दिन की तुलना में करीब 12 डिग्री सेसि गिरा है. शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 19.2 तथा न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेसि रहा.

16 और 17 मार्च से मिल सकती है राहत : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 16 और 17 मार्च को लोगों को बारिश से राहत मिल सकती है. इस दौरान आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. 18 मार्च से फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान है. इससे 19-20 को राजधानी समेत कई जिलों में हल्के से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. झारखंड स्थित मौसम विभाग के निदेशक एसडी कोटाल ने कहा है कि शनिवार को कई जिलों में बारिश व ओलावृष्टि हुई.

बरकट्ठा : बारिश में छह गाड़ी भिड़ी, एक की मौत – बरकट्ठा : हजारीबाग जिले के बरकट्ठा जीटी रोड स्थित कोनहराखुर्द गांव मस्जिद के समीप मूसलाधार बारिश के कारण हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि जोरदार बारिश के बीच जीटी रोड पर छह वाहनों में एक साथ टक्कर हो गयी. सड़क किनारे पहले से खड़े खराब ट्रक (आरजे-19जीइ-3548) से पहले मारुति ब्रेजा कार जेएच-11वाई-4222) टकरायी. उसके बाद हुंडई (जेएच-01सी-4031) और स्कॉर्पियो (जेएच-02एपी-1034) टकरा गयी. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देखकर बोलेरो (जेएच-10एएम-8664) के चालक ने गाड़ी खड़ी कर दी. उस गाड़ी को पीछे से आ रहे ट्रक (एनएल-01एए-0932) ने जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में बोलेरो सवार धनबाद जिला के कतरास स्थित सोनारडीह निवासी धनंजय गोप (65) की मौत हो गयी.

वहीं बोलेरो में सवार सदस्य रिंकू देवी (26), उनकी पुत्री कृति कुमारी (छह) और प्रीति कुमारी (15) गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया. बोलेरो में सवार सभी लोग एक शादी समारोह से चौपारण से कतरास लौट रहे थे. अन्य गाड़ियों के चालक व सवार लोगों को भी चोट आयी है. पुलिस ने घटनास्थल पर क्रेन की मदद से गाड़ियों को हटाया, जिसके बाद आवागमन शुरू हुआ.

बाढ़ में फंसी कार, हार्ट फेल – घाटोटांड़ : बोकारो नदी में आयी बाढ़ के कारण छिलका पुल के ऊपर से पानी बहने लगा. शनिवार दोपहर एक बजे घाटो से रांची जा रही कार पुल में फंस गयी. भयवश कार में सवार टाटा स्टील कर्मी रमेश प्रसाद सिन्हा (58) की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. वे रांची इलाज कराने जा रहे थे. इसी दौरान छिलका पुल पर कार फंस गयी. कार चला रहे दामाद कुमार सत्यजीत ने ससुर को डिक्की खोलकर बाहर निकला. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले गये, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पति की मौत की खबर सुन पत्नी मृदुला िसन्हा गिर गयी. उन्हें भी आइसीयू में भर्ती कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें