19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: दलितों को कुएं से पानी नहीं भरने देने के मामले में जिला प्रशासन ने दिया जांच का आदेश

शुक्रवार को बीडीओ पावन आशीष लकड़ा के निर्देश पर सिल्ली के थाना प्रभारी आकाशदीप गांव पहुंचे और उस कुएं का निरीक्षण किया, जिससे पानी लेने के लिए महिलाओं को मना किया जाता है

सिल्ली प्रखंड के नवाडीह गांव में दलितों को कुएं से पानी नहीं भरने देने के मामले में जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिये हैं. रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बीडीओ पावन आशीष लकड़ा को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. गौरतलब है कि सिल्ली प्रखंड की बड़ा चांगडू पंचायत के अड़ाल नवाडीह गांव में दलितोंं को कुएं से पानी भरने की मनाही से संबंधित खबर शुक्रवार को ‘प्रभात खबर’ में प्रकाशित हुई थी.

इधर, शुक्रवार को बीडीओ पावन आशीष लकड़ा के निर्देश पर सिल्ली के थाना प्रभारी आकाशदीप गांव पहुंचे और उस कुएं का निरीक्षण किया, जिससे पानी लेने के लिए महिलाओं को मना किया जाता है. इस दौरान वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. सूचना मिलने पर प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, जिप उपाध्यक्ष वीणा देवी भी पहुंचे. ग्रामीणों के सामने थाना प्रभारी एवं प्रखंड प्रमुख ने पीड़ित महिलाओं से बात की.

इस पर परिवार के लोगों ने एक स्वर में कहा कि हमें छोटी जाति का समझ छुआछूत की भावना से पानी भरने नहीं दिया जाता है. गांव से जांच कर लौटे थाना प्रभारी ने कहा है कि जांच के मुताबिक यह छुआछूत का मामला नहीं है. दोनों पक्ष ओबीसी से ही आते हैं. इधर, बीडीओ पावन आशीष लकड़ा ने ‘प्रभात खबर’ के पत्रकार को धमकी दी. उन्होंने थाना प्रभारी के फोन से पत्रकार से बात की. बीडीओ ने धमकी देते हुए कहा कि यह खबर आपने क्यों बनायी है? मुझे लौटने दीजिए, आपको घर से निकाल बाहर करूंगा.

खराब चापानल को ठीक करने का निर्देश

प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चलती आ रही है. ये लोग उसी का निर्वहन करते आ रहे हैं. मुहल्ले के आंगनबाड़ी भवन में बेकार पड़े चापानल को तुरंत ठीक करने का आदेश दिया गया है. वहीं, जिप सदस्य वीणा चौधरी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही उक्त स्थल पर बोरिंग की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें