ranchi news : बंद की जायेंगी अनुपयोगी पुरानी योजनाएं

2025-26 का तैयार होगा योजना बजट, जनता को अधिकतम लाभ देनेवाली योजनाएं ली जायेंगी

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 12:07 AM
an image

मनोज लाल, रांचीराज्य में चल रही वैसी पुरानी परियोजनाओं को बंद किया जायेगा, जो अपने निर्धारित उद्देश्यों को पूरा करने में सफल नहीं हो पायी है. इन योजनाओं को बंद करने से पहले संबंधित विभाग इस पर कारण सहित निर्णय लेंगे. इन योजनाओं को यथास्थिति में बंद किया जायेगा. योजना एवं विकास विभाग ने सभी प्रशासी विभागों को आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए योजना आकार तैयार करने के क्रम में यह दिशा-निर्देश दिया है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि राज्य योजना मद से केवल उपयोगी योजनाओं को ही पूर्ण करने के लिए चालू रखा जाये. इसके लिए आगामी वित्तीय वर्ष में राज्य योजना मद से समुचित राशि का प्रावधान सुनिश्चित किया जायेगा. यह भी कहा गया है कि जो राशि बचेगी, उसे ही राज्य योजना मद में नयी योजनाओं के लिए प्रावधान किया जायेगा.

जनता की अधिकतम लाभ वाली योजना लें

विभाग ने नयी योजनाओं के लिए भी दिशा-निर्देश दिया है. इसके तहत वैसी योजनाएं लेने को कहा गया है, जिससे राज्य की जनता को अधिकतम लाभ मिले. जिन योजनाओं से आजीविका, महिला समूह व युवाओं को अधिकतम लाभ मिले, उसे भी प्राथमिकता देने को कहा गया है.

सात जनवरी तक रिपोर्ट देने का निर्देश

योजना एवं विकास विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की योजनाओं के राज्य योजना आकार तैयार करने के संबंध में सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. इसके तहत सात जनवरी तक योजना आलेख तैयार कर विभाग को भेज देने को कहा गया है. इसके बाद विकास आयुक्त की अध्यक्षता में सभी प्रशासी विभागों के योजना आलेखों पर विमर्श करने के बैठक होगी. फिर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए विभाग की ओर से सारे विभागों को प्रपत्र भी दिया गया है. इसमें योजना बजट का ब्योरा भर कर देना है. यह कहा गया है कि योजना तैयार करने के पहले प्रशासी विभाग सभी चालू योजनाओं की भौतिक स्थिति की समीक्षा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version