उपचुनाव को लेकर यूपीए इंटैक्ट, एनडीए फोल्डर में अभी भी है पेंच, आजसू ने नहीं खोले हैं पत्ते
दुमका व बेरमो की विधानसभा सीट के लिए होनेवाले उपचुनाव को लेकर प्रमुख राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. दोनों विधानसभा क्षेत्र में 29 नवंबर से पहले चुनाव होने की संभावना है.
रांची : दुमका व बेरमो की विधानसभा सीट के लिए होनेवाले उपचुनाव को लेकर प्रमुख राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. दोनों विधानसभा क्षेत्र में 29 नवंबर से पहले चुनाव होने की संभावना है. यूपीए के सामने अपने दोनों सीटिंग सीट को बरकरार रखना चुनौती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका व बरहेट सीट से चुनाव जीता था, लेकिन चुनाव जीतने के बाद उन्होंने दुमका सीट को छोड़ दिया. वहीं बेरमो के तत्कालीन विधायक राजेंद्र सिंह के निधन होने की वजह से यह सीट खाली हो गयी है.
उपचुनाव को लेकर यूपीए इंटैक्ट है. सीट बंटवारे को लेकर भी कोई पेंच नहीं दिख रहा़ दुमका सीट पर झामुमो और बेरमो सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी का चुनाव लड़ना तय है. वहीं दूसरी तरफ एनडीए में एका बनाने की कवायद चल रही है. एनडीए फोल्डर को पिछले विधानसभा चुनाव में यूपीए की एकजुटता के बाद कड़वा अनुभव है़ यूपीए की गोलबंदी की टीस भाजपा को अब भी है़ यहीं वजह है कि कार्यसमिति की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय नेता सौदान सिंह ने बार-बार कहा कि विपक्ष को भी उपचुनाव में एक उम्मीदवार देना चाहिए़ विपक्ष की एकजुटता से ही सत्ता पक्ष को चुनौती देंगे़ उन्होंने कार्यसमिति की बैठक में कहा कि ये दोनों चुनाव अहम होंगे़ पार्टी कार्यकर्ता इसकी तैयारी में जुटे़ं बूथ स्तर पर पूरी तैयारी हो़
विस चुनाव के बाद भाजपा-आजसू में बढ़ी नजदीकी : विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा और आजसू में नजदीकियां बढ़ी है़ं पिछले राज्यसभा चुनाव में आजसू ने भाजपा प्रत्याशी का समर्थन भी किया था. पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग हो कर चुनाव लड़नेवाली पार्टी जदयू की ओर से इस बार मिल कर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया गया है. साथ ही एक सीट देने की मांग की गयी है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू के अनुसार इसको लेकर दोनों दलों के शीर्ष नेताओं के बीच बातचीत चल रही है. हालांकि आजसू ने अभी अपना पत्ता नहीं खोला है.
जल्द होगी आजसू की बैठक : आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने बताया कि विधानसभा की दो सीटों पर होनेवाले उपचुनाव को लेकर पार्टी की जल्द बैठक होगी. इसमें तमाम पहलुओं पर विचार-विमर्श करने के बाद निर्णय लिया जायेगा. पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा के आग्रह पर राज्यसभा चुनाव में समर्थन दिया गया था. पार्टी की बैठक में ही भाजपा के साथ मिल कर चुनाव लड़ने के फैसले पर निर्णय लिया जायेगा.
-
दुमका व बेरमो की विधानसभा सीट पर होना है उपचुनाव
-
सौदान सिंह ने कार्यसमिति में भी कहा : सत्ता पक्ष गोलबंद है, तो विपक्ष भी दे एक उम्मीदवार
विकास मुक्त झारखंड के लिए भाजपा जिम्मेवार : पूर्व सांसद आैर आजसू नेता प्रदीप बलमुचु ने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गलत बयानी कर रहे है़ं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कह रहे हैं कि झारखंड भ्रष्टाचार युक्त व विकास मुक्त हो गया है़ श्री बलमुचु ने कहा कि झारखंड को विकास मुक्त बनाने के लिए भाजपा जिम्मेवार है़
पिछले पांच वर्षों तक रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य में स्थिर व मजबूत सरकार चली़ लेकिन विकास नहीं हुआ़ राज्य की हर योजना में लूट चली़ वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार को मौका नहीं मिला़ अप्रैल में बजट आया, उसके बाद कोरोना संक्रमण हो गया़ रघुवर सरकार खजाना खाली कर गयी थी़ विकास के कार्य ठप पड़े है़ं
श्री बलमुचु ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान में विरोधाभास है़ राज्य में विकास हुआ, नहीं तो भ्रष्टाचार कैसे हुए़ वर्तमान सरकार जिस योजना मेें हाथ डाल रही है, वहां पहले से ही भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बना है़ कई मामलों में जांच चल रही है़
पूर्व सांसद श्री बलमुचु ने कहा कि भाजपा को पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए़ आज भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी कोयला के मामले में राज्य का हक मारने की बात कर रहे है़ं सरकार की संस्था व सरकारी कंपनियों को मजबूत करने की जगह कॉरपोरेट सेक्टर व निजीकरण की बात कर रहे है़ं भाजपा को झारखंड व झारखंडियों का दर्द नहीं मालूम़
Post By : Pritish Sahay