सीजीएल परीक्षा का तीसरा पेपर लीक होने पर रांची में हंगामा, मेन रोड के पास अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया

आयोग के उच्च स्तरीय सूत्रों ने बताया कि तीसरे पेपर (सामान्य ज्ञान) का आंसर लीक होने की सूचना मिली है. आयोग इस पर काफी गंभीर है और अपने स्तर पर जांच कर रहा है. आंसर लीक होने का मामला पाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2024 2:06 AM

रांची : झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल-2023) रविवार को राज्य के 735 केंद्रों पर तीन पालियों में हुई. परीक्षा में 3.22 लाख अभ्यर्थियों को शामिल होना था. रांची जिले के 108 केंद्रों पर 54,300 अभ्यर्थियों में से लगभग 47000 अभ्यर्थी शामिल हुए. परीक्षा में 13 फीसदी से अधिक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. इधर, चार फरवरी की परीक्षा का एडमिट कार्ड रविवार को आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. तीसरे पेपर की परीक्षा समाप्त होने के बाद शाम साढ़े छह बजे मेन रोड (रांची) स्थित स्टेट लाइब्रेरी में तीसरा पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने तीसरे पेपर (सामान्य ज्ञान) का आंसर लीक होने का आरोप लगाया. अभ्यर्थियों ने बताया कि बीती रात से ही तीसरे पेपर का आंसर व्हाट्सऐप ग्रुप और अन्य सोशल मीडिया ऐप पर चलाया जा रहा था. अभ्यर्थियों ने दावा किया कि जो आंसर उपलब्ध है, उनसे जुड़े सवाल परीक्षा में पूछे गये. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने जब वायरल आंसर को प्रश्न पत्र से मिलाया, तो अधिकांश उत्तर सही पाये गये. अभ्यर्थियों ने कहा कि आयोग से इसकी शिकायत की जा रही है.

जांच में जुटा आयोग

इधर, आयोग के उच्च स्तरीय सूत्रों ने बताया कि तीसरे पेपर (सामान्य ज्ञान) का आंसर लीक होने की सूचना मिली है. आयोग इस पर काफी गंभीर है और अपने स्तर पर जांच कर रहा है. आंसर लीक होने का मामला पाया गया, तो सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. रात लगभग 10.26 बजे आयोग ने तीसरा पेपर (सामान्य ज्ञान) की परीक्षा अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया. इस संबंध में आयोग के परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर से आवश्यक सूचना भी जारी कर दी गयी है.

सामान्य ज्ञान पेपर में 150 प्रश्न पूछे गये थे

सामान्य ज्ञान पेपर में कुल 150 प्रश्न पूछे गये थे. इसमें सामान्य अध्ययन से 30, सामान्य विज्ञान से 20, सामान्य गणित से 20, मानसिक क्षमता जांच से 20, कंप्यूटर का ज्ञान से 20, झारखंड राज्य से संबंधित ज्ञान से 40 प्रश्न पूछे गये थे. आरोप है कि परीक्षा के एक दिन पहले से सोशल मीडिया व वाटसएप ग्रुपों में प्रश्नों के उत्तर वायरल था. परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थियों ने कहा कि जो उत्तर वायरल था, वह सामान्य ज्ञान के पेपर में पूछे गये प्रश्नों से मिल रहा था.

लैंग्वेज पेपर कठिन, गणित खंड के प्रश्न उलझाने वाले

रांची के एक परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने लैंग्वेज पेपर को कठिन बताया. वहीं, सामान्य अध्ययन के पेपर में गणित खंड के प्रश्न उलझाने वाले थे. कई अभ्यर्थियों ने साइंस व कंप्यूटर से जुड़े प्रश्नों को उच्च स्तर का बताया. जबकि, झारखंड से पूछे गये करेंट अफेयर्स सामान्य थे. अभ्यर्थियों ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा 08:30 बजे से 10:30 बजे तक हुई. इसमें हिंदी व इंग्लिश भाषा का पेपर हुआ. दूसरी पाली में जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा से जुड़े प्रश्न पूछे गये. तीसरे पेपर में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व एमसीक्यू आधारित पूछे गये.

Also Read: झारखंड : JSSC CGL की तृतीय पाली की परीक्षा हुई रद्द

Next Article

Exit mobile version