20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPSC Civil Services 2020 Results: जमशेदपुर के कनिष्क को 43वां, तो हजारीबाग के उत्कर्ष को मिला 55वां रैंक

सिविल सेवा परीक्षा 2020 में झारखंड के अभ्यर्थियों ने भी बेहतर प्रदर्शन किये हैं. जमशेदपुर के कनिष्क को 43वां रैंक मिला. वहीं, हजारीबाग के उत्कर्ष कुमार को 55वां रैंक, भावना कुमारी को 376 और रांची की पूजा कुमारी को 472वां रैंक मिला है.

UPSC Civil Services 2020 Results (रांची) : शुक्रवार (24 सितंबर, 2021) को UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2020 (UPSC Civil Services 2020 Results) का फाइनल रिजल्ट आ गया. झारखंड के स्टूडेंट्स भी परचम लहराये हैं. जमशेदपुर के जमशेदपुर के कनिष्क को 43वां स्थान हासिल हुआ है. इसके अलावा हजारीबाग के उत्कर्ष कुमार को 55वां और भावना कुमारी को 376 रैंक तथा रांची जिला अंतर्गत बुंडू की रहने वाली पूजा कुमारी को 472वां रैंक मिला है.

Undefined
Upsc civil services 2020 results: जमशेदपुर के कनिष्क को 43वां, तो हजारीबाग के उत्कर्ष को मिला 55वां रैंक 2

लोयोला स्कूल के पूर्व छात्र कनिष्क के पिता प्रभात शर्मा टाटा स्टील कॉरपोरेट के हेड के साथ ही टाटा स्टील बीएसएल प्रोजेक्ट अंगुल के एडमिनिस्ट्रेटिव हेड की भूमिका निभा चुके हैं. पिछले माह ही वे रिटायर हुए हैं. जबकि मां रश्मि शर्मा हाउस वाइफ हैं.

पिछले साल भी मिली थी सफलता

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने पिछले साल भी सफलता हासिल किया था. पिछली बार सिविल सेवा परीक्षा-2019 की रिजर्व केटेगरी में कुल 89 विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी किया गया था, जिसमें कनिष्क 36वें पायदान पर थे. कनिष्क मूल रूप से गया के कोंच थाने के चिचौरा गांव के रहने वाले हैं. कनिष्क ने स्कूली शिक्षा लोयोला स्कूल से पूरी की. इसके बाद बिट्स पिलानी से उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीटेक की डिग्री 2018 में हासिल की. इसके बाद उन्होंने रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड में नौकरी की. लेकिन इसके बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू की, अौर अंतत: सफलता हासिल की.

Also Read: UPSC Civil Services 2020 Results: सिविल सेवा फाइनल रिजल्ट जारी, शुभम कुमार और जागृति अवस्थी टॉपर दिल्ली में एसीपी की ले रहे हैं ट्रेनिंग

कनिष्क ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा कि वे फिलहाल दिल्ली में असिस्टेंट कमिश्नर अॉफ पुलिस की ट्रेनिंग ले रहे हैं. नौकरी में रहते हुए उन्होंने यूपीएससी 2020 की परीक्षा की तैयारी की. कहा कि इस परीक्षा को पास करने के लिए नियमित रूप से एक रूटीन तैयार किया था. प्रतिदिन चार से पांच घंटे नियमित रूप से पढ़ाई कर यह सफलता हासिल हुई.

बुंडू की पूजा कुमारी को मिला 472वां रैंक

रांची जिला अंतर्गत बुंडू थाना क्षेत्र के टोली निवासी मदन महतो (गणेश) की पुत्री पूजा कुमारी को UPSC 2020 की परीक्षा में 472वां रैंक मिला है. पूजा कुमारी फिलहाल IDAS ऑफिसर के तौर पर देहरादून में रक्षा लेखा नियंत्रण पदाधिकारी के पद पर तैनात है. पूजा ने UPSC 2018 की परीक्षा में सफलता हासिल कर IDAS ऑफिसर बनी थी.

UPSC की ओर से कुल 761 सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की गयी. जिसमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं हैं. इसमें सामान्य वर्ग से 263, आर्थिक पिछड़ा वर्ग से 86, अन्य पिछड़ा वर्ग से 229, अनुसूचित जाति 122, अनुसूचित जनजाति से 61 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है. कुल 761 सफल अभ्यर्थियों का जहां रिजल्ट जारी किया गया वहीं, कुल 150 अभ्यर्थियों को अभी रिजर्व रखा गया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें