UPSC Result 2022: रांची के आदित्य ने चौथे प्रयास में हासिल की सफलता, इंटरव्यू में पूछा गया था ये सवाल
रांची के कोकर चौक में रहने वाले आदित्य ने यूपीएससी की परीक्षा में 485 रैंक हासिल किया. उन्होंने ये सफलता 4 प्रयास में हासिल की है. उन्होंने बीपीएससी की परीक्षा में भी छठा रैंक हासिल किया था
रांची: 2019 में बीपीएससी में छठा रैंक हासिल करनेवाले आदित्य श्रीवास्तव ने यूपीएससी में चौथे प्रयास में सफलता (485 रैंक) हासिल कर ली. आदित्य वर्तमान में गया में पदस्थापित थे. उन्होंने बताया कि काम के बीच समय निकालकर तैयारी करता रहा. आदित्य ने 10वीं की पढ़ाई हिनू यूनाइटेड स्कूल, 12वीं जीएलए कॉलेज डालटनगंज और बीए-एमए की डिग्री संत जेवियर्स कॉलेज रांची से पूरी की है.
2017 में जेआरएफ में भी सफलता हासिल की, लेकिन उनका लक्ष्य यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा थी. कोकर चौक के रहनेवाले आदित्य के पिता काली प्रसाद श्रीवास्तव बिहार पुलिस से सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर हैं. मां मीना श्रीवास्तव गृहिणी हैं. इंटरव्यू में आदित्य से पूछा गया कि बिहार से झारखंड अलग होने के बाद किस राज्य को आर्थिक नुकसान हुआ.
इस पर आदित्य ने कहा कि दोनों राज्य अपने-अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ हैं. बिहार जहां खेती-किसानी में आगे है, तो झारखंड खनिज संपदा से पूर्ण. दोनों राज्य आपसी साक्षेदारी से काम करें तो, दोनों का आर्थिक विकास संभव होगा.