लाॅक डाउन में फंसे लोगों को पानी की दिक्कत न होने दें : सचिव
रांची : नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे ने लाॅक डाउन के दौरान शहरी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है. कहा है कि वर्तमान हालात में शहरी क्षेत्रों में पानी की किल्लत किसी हाल में नहीं होने दिया जाये. जिन क्षेत्रों में पाइपलाइन से जलापूर्ति हो रही है, वहां […]
रांची : नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे ने लाॅक डाउन के दौरान शहरी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है. कहा है कि वर्तमान हालात में शहरी क्षेत्रों में पानी की किल्लत किसी हाल में नहीं होने दिया जाये. जिन क्षेत्रों में पाइपलाइन से जलापूर्ति हो रही है, वहां समय का खास ध्यान रखें. पाइपलाइन से जलापूर्ति नहीं की जाने वाली जगहों और ड्राइ जोन में नगर निकाय टैंकरों से जलापूर्ति सुनिश्चित कराये. श्री चौबे ने हर वार्ड में चापाकल का सर्वे कराने और मामूली मरम्मत के अभाव में खराब पड़े चापानलों की मरम्मत करा कर पेयजलापूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये. कहा कि शहरी क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति प्राथमिकता में है. कोताही नहीं बरती जाये. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से समन्वय स्थापित कर पेयजल की उलब्धता सुनिश्चित करायी जाये. विभिन्न शहरी निकायों में एचवाइडीटी लगाया गया है. हर हाल में एचवाइडीटी से पेयजलापूर्ति सुनिश्चित होनी चाहिए. दिक्कत जल्द से जल्द दूर करें.