18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्बन हेल्थ सेंटर और अटल मोहल्ला क्लिनिक में मुलभूत सुविधाओं की भारी कमी, जानें रांची के सभी इलाकों की स्थिति

अर्बन हेल्थ सेंटरों की सेहत भी खराब है. यहां अधिकांश दवाएं व उपकरण नहीं हैं. यहां एंटीबायोटिक और विटामिन तक की गोली नहीं है.

बिपिन सिंह, रांची :

रिम्स और सदर अस्पताल पर मरीजों का दबाव कम करने को लेकर राजधानी रांची में मोहल्ला क्लिनिक के तौर पर अर्बन हेल्थ सेंटर और अटल क्लिनिक खाेले गये हैं. लेकिन, मुलभूत सुविधाएं और चिकित्सा संसाधनों की कमी के कारण मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. इन केंद्रों पर इलाज और दवाओं के अभाव के कारण छोटी बीमारियों के लिए भी लोग सदर अस्पताल और रिम्स जाने को मजबूर हैं. सुविधाओं के अभाव में ओपीडी में अब भी वही केस लिये जाते हैं, जो बेहद साधारण हों. मानो इन स्वास्थ्य केंद्रों को खुद इलाज की जरूरत है. रांची नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में 15 अर्बन हेल्थ सेंटर और 18 अटल मोहल्ला क्लिनिक खोले गये हैं.

इन केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा भले ही शहर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने का दावा किया जाता हो, लेकिन प्रभात खबर की पड़ताल में इन दावों की पोल खुल गयी. यहां की जमीनी हकीकत कुछ और ही है. हेल्थ सेंटरों में दवा नहीं : अर्बन हेल्थ सेंटरों की सेहत भी खराब है. यहां अधिकांश दवाएं व उपकरण नहीं हैं. यहां एंटीबायोटिक और विटामिन तक की गोली नहीं है. एक सप्ताह पहले 50 तरह की दवाएं उपलब्ध कराने के ऑर्डर दिये गये हैं, लेकिन अभी तक उपलब्ध नहीं हुई है.

Also Read: झारखंड के अटल मोहल्ला क्लिनिक में अब आयुष ओपीडी भी चलेगा, जानें क्या होगा फायदा
अंधेरे में किया जाता है इलाज

वार्ड नंबर-6 के दीपाटोली-बांधगाड़ी इलाके में अटल मोहल्ला क्लिनिक है. लेकिन, इलाके के लोगों का कहना है कि यहां सिर्फ साधारण उपचार वाले मरीजों को ही देखा जाता है. सेंटर में बिजली का तार तो है, पर कनेक्शन कटा हुआ है. यहां डॉक्टर से लेकर एएनएम तक अंधेरे में मरीजों का उपचार करते हैं. डिबडीह केंद्र से भी ज्यादातर मरीजों को रेफर कर दिया जाता है.

इन केंद्रों पर है मूलभूत सुविधाओं का अभाव

कर्बला चौक व बांधगाड़ी स्वास्थ्य केंद्र में बिजली और शौचालय की सुविधा नहीं

बांधगाड़ी, बूटी, सामलाैंग, हिनू और मणिटोला में पावर बैकअप नहीं

कर्बला चौक, मणिटोला हिनू, हाथीगोंडा स्वास्थ्य केंद्र में पानी की टंकी नहीं

डिबडीह, कल्याणपुर, धुर्वा बस स्टैंड, कांटाटोली, कर्बला चौक, बांधगाड़ी, सामलौंग, हिनू, भरमटोली, रंकाटोली, मणिटोला, तिरिल कोकर, लोअर बर्द्धमान कंपाउंड, टीवी टावर रातू रोड व जोगा पहाड़ एदलहातू में पीने योग्य पानी नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें