17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : शहरी मतदाता कम निकले, ग्रामीणों में दिखा उत्साह

हुलहुंडू, हरदाग, अलीपुर, हजाम, और सिलादोन के ग्रामीण मतदाताओं में वोट करने को लेकर काफी उत्साह दिखा.

रांची. एक ओर जहां शहरी मतदाता कम संख्या में घरों से निकले, वहीं हुलहुंडू, हरदाग, अलीपुर, हजाम, और सिलादोन के ग्रामीण मतदाताओं में वोट करने को लेकर काफी उत्साह दिखा. शहरी क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में वोटरों की लंबी लाइन नहीं दिखी, पर ग्रामीण क्षेत्रों में वोटरों की लंबी लाइन दिखी. सिलादोन राजकीय मध्य विद्यालय में बूथ संख्या 283, 284, 285 में युवा और महिला मतदाताओं की काफी भीड़ दिखी. यहां सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था. ठंड की वजह से सुबह में लोगों की संख्या कम देखने को मिली. वहीं, दोपहर बाद लोग मतदान करने अपने-अपने घरों से निकलने लगे. शाम चार बजे तक मतदान केंद्रों पर काफी भीड़ लगी रही. वहीं, हजाम के बूथ नंबर 274 में काफी भीड़ थी. इस केंद्र में मतदान करने के पहले लोगों के मोबाइल फोन को केंद्र के बाहर जमा कराने को लेकर सख्ती दिखी.

युवा वोटरों में उत्साह

हुलहुंडू की बूथ संख्या 297 और 298 पर महिलाओं एवं युवा वोटरों की काफी भीड़ लगी थी. सभी मतदाता शांतिपूर्वक अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. यहां पर पहला वोट देकर चुनाव आयोग से प्रमाण पत्र लेने वाले उत्साहित थे. बुजुर्ग मतदाता मनी पहान हरदाग स्थित बूथ संख्या 287 में मतदान करने पहुंचे. उन्होंने बताया कि हर बार वह अपने अधिकार के तहत वोट करते हैं. मतदान के दिन सुबह में ही स्नान कर तैयार होकर अपने घर वालों के साथ वोट देने के लिए आते हैं. इसके बाद ही जलपान करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें