Ranchi News : एचइसी की मदद के लिए सरकार से आगे आने का आग्रह

एचइसी की तीन यूनियन के प्रतिनिधि मंत्री दीपिका पांडेय से मिले

By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2025 12:04 AM

रांची. एचइसी की तीन यूनियन के प्रतिनिधियों ने शनिवार को मंत्री दीपिका पांडेय से मिलकर एचइसी की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. कहा कि झारखंड सरकार मदद के लिए आगे आये. एचएमटीपी बिल्डिंग का एनओसी राज्य सरकार के पास लंबित है, उसे जल्द से जल्द दिलाया जाये. मंत्री ने कहा कि एचएमटीपी बिल्डिंग की फाइल की विस्तृत जानकारी दें. वह बात करेंगी. वहीं लोकसभा के सत्र में एचइसी के मुद्दे को विपक्ष के नेता राहुल गांधी से सदन में रखने का आग्रह करेंगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि इस सत्र में एचइसी कर्मियों की मांग को सदन में रखने का प्रयास होगा. मंत्री से मिलने वालों में जनता मजदूर यूनियन के महामंत्री एसजे मुखर्जी, एचइसी लिमिटेड श्रमिक कर्मचारी यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार, एचइसी श्रमिक संघ के अध्यक्ष शनि सिंह, रामलाल सिंह, राजेश सिंह शामिल थे.

स्कूल वैन की तुलना में स्कूल बसें अधिक सुरक्षित : अजय राय

रांची. झारखंड पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को एचइसी क्षेत्र में स्कूल वैन और स्कॉर्पियो की टक्कर की घटना के बाद बच्चों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि स्कूल वैन और स्कूल बस की सुरक्षा एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. जिसे हर अभिभावक व स्कूल प्रबंधन को ध्यान में रखने की जरूरत है. स्कूल वैन की तुलना में स्कूल बसें अधिक सुरक्षित हैं. बहुत सारे स्कूलों में स्कूल बस नहीं होने के कारण मजबूरी में लोग बच्चों को स्कूल वैन से भेजते हैं. लेकिन जहां स्कूल बस उपलब्ध है, वहां भी अभिभावक अपनी सुविधा के अनुसार बच्चों को वैन से भेजना शुरू कर दिए हैं, जो गलत है. उन्होंने कहा कि अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन का दायित्व है कि वे बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें. स्कूल वैन और स्कूल बस की सुरक्षा के लिए नियम बनाने और उसे लागू करने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version