Ranchi News : बीएससी नर्सिंग नामांकन पोर्टल खोलने का किया आग्रह

जेसीएम ने बीएससी बेसिक नर्सिंग कोर्स में रिक्त सीट में नामांकन लेने की मांग को लेकर स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह से मुलाकात की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 12:30 AM

रांची (संवाददाता). झामुमो से संबद्ध झारखंड छात्र मोरचा (जेसीएम) रांची विवि इकाई ने बीएससी बेसिक नर्सिंग कोर्स में रिक्त सीट में नामांकन लेने तथा नामांकन पात्रता जीरो परसेंटाइल करने की मांग को लेकर स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह से मुलाकात की. जेसीएम अध्यक्ष अमन कुमार तिवारी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि झारखंड में विभिन्न विवि एवं महाविद्यालयों में बीएससी नर्सिंग की सीटें रिक्त हैं और अभ्यर्थी नामांकन लेने को इच्छुक है. जबकि परसेंटाइल का बेरियर होने की वजह से बहुत से अभ्यर्थी उत्तीर्ण नहीं हो सके. फलस्वरूप कई सीटें रिक्त रह गयीं. ऐसे में परसेंटाइल को जीरो कर सभी लोगों को नामांकन लेने का अवसर दिया जाना चाहिए. मोर्चा ने इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से भी मिल कर इसकी जानकारी दी. इस अवसर पर सचिव असद फेराज टिंकू, उपाध्यक्ष भास्कर महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version