26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में बढ़ी यूरिया की मांग केंद्र से तत्काल मदद की जरूरत

राज्य के लगभग सभी जिलों में धनरोपनी समाप्त होनेवाली है. कई जिलों में किसानों ने 15-20 दिन पहले धान लगाया था. इधर, लगातार बारिश भी हो रही है. ऐसे में किसानों को अब यूरिया की जरूरत पड़ रही है.

रांची : यूरिया की कमी दूर करने के लिए कृषि विभाग ने तय सप्लाई प्लान को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार से बात की है. प्रयास किया जा रहा है कि किसानों को समय से यूरिया मिल जाये. इसके बावजूद कई जिलों से यूरिया की कमी की शिकायत आ रही है. कृषि मंत्री बादल ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसानों को हर हाल में तय कीमत और समय पर खाद मिलना चाहिए.

जुलाई में 34 हजार टन, अगस्त में अब तक 14 हजार टन : जुलाई में राज्य में करीब 34 हजार टन यूरिया आ गया है, जिसका जिलावार वितरण भी करा दिया गया है. अगस्त में अब तक 14 हजार टन यूरिया आया है. कई जिले ऐसे हैं, जहां अगस्त में एक टन यूरिया भी नहीं गया है. इसमें धनबाद, जामताड़ा. पाकुड़, साहिबगंज शामिल हैं. अगस्त में सबसे अधिक यूरिया पलामू के बाद रांची में आया है. यहां करीब 2218 टन यूरिया आ गया है. पलामू में करीब 2340 टन यूरिया आया है.

जुलाई में रांची में आया था सबसे अधिक यूरिया : जुलाई में रांची में सबसे अधिक यूरिया आया था. यहां करीब 6156 टन यूरिया आया था. इसके बाद देवघर को करीब 4625 टन यूरिया मिला था. जुलाई में पलामू को मात्र 738 टन यूरिया ही मिल पाया था.

अगस्त में 42500 टन यूरिया मंगाने की योजना : अगस्त में कृषि विभाग ने 42,500 टन यूरिया मंगाने की योजना बनायी है. इसमें सबसे अधिक करीब 12 हजार टन यूरिया एनएफएल कंपनी विजयपुर से मंगायी जायेगी. ग्रासिम से 5400, इफको फूलपुर से 7500, केएफएल से 27500, यारा से 5300, काकीनाड़ पोर्ट से 3200 तथा गंगावरम पोर्ट से 6400 टन यूरिया मंगायी जा रही है.

  • राज्य के लगभग सभी जिलों में समाप्त होनेवाली है धनरोपनी

  • किसानों को है यूरिया की जरूरत, लेकिन नहीं मिल रही पर्याप्त यूरिया

केंद्र से रैक प्वाइंट बढ़ाने का आग्रह : कृषि मंत्री बादल ने भारत सरकार के उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख भाई मंडाविया से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में रैक प्वाइंट बढ़ाने का आग्रह किया है. श्री मनसुख भाई ने आश्वासन दिया कि झारखंड की मांग पर समुचित विचार किया जायेगा. श्री बादल ने आग्रह किया कि राज्य में मांग के अनुरूप खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें