खलारी सीबीएसइ 10वीं बोर्ड परीक्षा में 94.6% अंक लाकर साकेत कुमार उर्सुलाइन काॅन्वेंट स्कूल खलारी के टाॅपर बने. स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. विद्यालय के कुल 85 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें 41 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 39 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी और पांच परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. वहीं 93 प्रतिशत अंक लाकर कुमकुम यादव द्वितीय टाॅपर व 89.6% अंक लाकर सिरदा नाज तृतीय टाॅपर बनी. बेहतर प्रदर्शन करनेवालों छात्रों में अनन्या राज सिंह को 88.8%, लक्की गुप्ता को 88.6%, आंचल केशरी व शोभित श्रीवास्तव को 87.8%, पवल कुमारी को 87%, एमन फातमा को 84.6% और गहना कुमारी को 84.4% अंक प्राप्त हुए. वहीं विषयवार सर्वाधिक अंक लानेवालों में हिन्दी में साकेत कुमार, कुमकुम यादव और सिदरा नाज को 94 अंक, अंग्रेजी में साकेत कुमार और कुमकुम यादव को 93, गणित में साकेत कुमार को 95, विज्ञान में साकेत कुमार और सिदरा नाज को 95 अंक, सामाजिक विज्ञान में साकेत कुमार को 96 अंक और आइटी में साकेत कुमार और कुमकुम यादव को 95 अंक प्राप्त हुए. स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर जयंती ने बच्चों के बेहतर प्रदर्शन पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है