18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूट या कपड़े की थैली का उपयोग करें : जीएम

स्वच्छता जागरूकता रथ को किया गया रवाना, प्लास्टिक थैली का उपयोग नहीं करने की अपील

प्रतिनिधि, पिपरवार स्वच्छता पखवाड़ा मिशन के तहत पिपरवार जीएम ऑफिस में बुधवार को जीएम सीबी सहाय ने स्वच्छता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रथ सीसीएल की आवासीय परिसरों व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा. इस अवसर पर श्री सहाय ने कहा कि स्वच्छता का हमारे दैनिक जीवन में बड़ा महत्व है. हम स्वस्थ रहेंगे या बीमार यह बात बहुत हद तक हमारे आसपास के वातावरण की स्वच्छता पर निर्भर करता है. हमारे घर के आसपास गंदगी हो तो हम बीमार हो सकते हैं. यह गंदगी कई तरह से हमारे बीच में उपस्थित रहकर कई प्रकार की बीमारियों को जन्म देता है. वर्तमान समय में प्लास्टिक की थैली गंदगी को फैलाने में काफी अहम भूमिका निभा रहा है, जो कभी नष्ट भी नहीं होती है और हमारे आवासों व मुहल्लों के ड्रेनेज सिस्टम को चॉक कर देता है. उन्होंने लोगों से अपने आसपास साफ-सफाई रखने व पॉलीथीन की जगह जूट या कपड़े की थैली उपयोग करने की अपील की. इससे पूर्व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैया-बहनों ने स्वच्छता पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया. फिर सीसीएल अधिकारियों व कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से जीएम ऑफिस गेट के बाहर सड़क की सफाई की. गौरतलब हो कि पिपरवार में 16 जून से 30 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. मौके पर एसओपी नागेश गौतम, एसओसी सुमन कुमार, अशोक मैनेजर संजय कुमार सिंह, एसओ सेफ्टी मुकेश तोषाण, इंद्रजीत सिंह, कार्मिक अधिकारी शिशिर गर्ग, ज्योति कुशवाहा, उज्ज्वल कुमार, मुंद्रिका प्रसाद, रामू गोप, वीरेंद्र महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें