रांची. उषा मार्टिन फाउंडेशन और पर्यावरण विभाग की ओर से महिलौंग मध्य विद्यालय में सोमवार को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया. फाउंडेशन के सचिव डाॅ मयंक मुरारी ने कहा कि समाज के सामूहिक प्रयास से ही पृथ्वी का संरक्षण संभव है. इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति, परिवार और समूह को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. इससे पृथ्वी को नुकसानदायक कारकों से बचाया जा सकेगा. वहीं, सीएसआर मैनेजर प्रिया बागची ने कहा कि पृथ्वी को बचाने के लिए छोटी-छोटी सामुदायिक पहल जरूरी है. गांव से लेकर शहरी क्षेत्र के स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना होगा. इएसजी प्रबंधक स्नेहा ने कहा कि जल, वायु और विद्युत संरक्षण कर पृथ्वी को सुरक्षित किया जा सकता है. प्राचार्य हेमलता कुमारी ने उषा मार्टिन की ओर से आयोजित पर्यावरण सरंक्षण कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने बच्चों को दैनिक जीवन में प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करने की बात कही. दिवस विशेष पर बच्चों के बीच भाषण और पेंटिंग प्रतियोगिता का संचालन हुआ. भाषण प्रतियोगिता में माधुरी, रबीना और सुहानी क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता बने. जबकि, पेंटिंग में श्रीद्धि व रुचिका प्रथ, शिवम कुमार द्वितीय और हरीश तृतीय विजेता बने. कार्यक्रम के समापन पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मंच संचालन सचिंद्र कुमार, पर्यावरण विभाग के पवन कुमार, वरुण कुमार, भुवनेश्वर महतो समेत अन्य मौजूद थे.
उषा मार्टिन फाउंडेशन ने मनाया विश्व पृथ्वी दिवस
उषा मार्टिन फाउंडेशन और पर्यावरण विभाग की ओर से महिलौंग मध्य विद्यालय में सोमवार को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement