ranchi news : उषा मार्टिन ने लगाया आयुर्वेद का कैंप

ranchi news : डॉ ऋषि ने मरीजों को आयुर्वेद और उसके फायदे भी बताये. साथ ही पंचकर्म के माध्यम से हो रहे इलाज से भी अवगत कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 12:25 AM

रांची. वर्तमान समय में आयुर्वेद वरदान साबित हो रही है. इससे जीने की कला सीखने के साथ-साथ शरीर को निरोग रखने की जानकारी मिलती है. ये बातें अनगड़ा में आयुर्वेदिक कैंप में साईं बालाजी आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के डॉ ऋषि ने कहीं. इस दौरान डॉ ऋषि ने मरीजों को आयुर्वेद और उसके फायदे भी बताये. साथ ही पंचकर्म के माध्यम से हो रहे इलाज से भी अवगत कराया. यह कार्यक्रम शालिनी अस्पताल, साईं बालाजी आयुर्वेदिक हॉस्पिटल और उषा मार्टिन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. हेसल और अनगड़ा में आयुर्वेदिक कैंप लगाये गये.

110 लोगों को चिकित्सा परामर्श मिला

कैंप में 110 लोगों को चिकित्सा परामर्श मिला. दवाइयां भी दी गयीं. उषा मार्टिन फाउंडेशन के सचिव डॉ मयंक मुरारी ने ग्रामीणों को आयुर्वेद के फायदे और फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य पर किये जा रहे कार्यक्रम जानकारी दी. शालिनी अस्पताल के राणा विकास ने कहा कि अस्पताल और उषा मार्टिन फाउंडेशन के प्रयास से क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल रही है. शालिनी अस्पताल में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन भी किया जा रहा है. अबतक लगभग 500 से ज्यादा मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन हो चुका है. यह सुविधा फरवरी तक रहेगी. शिविर में संपूर्णानंद, शिशिर, मोहरनाथ, मोनित, अनीता कुजूर, सुनीता कुजूर आदि का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version