उषा मार्टिन ने कराया 30 युवकों को इलेक्ट्रिशियन व सोलर पैनल का प्रशिक्षण

उषा मार्टिन एवं मिनी टूल रूम के इलेक्ट्रिशियन व सोलर पैनल का प्रशिक्षण कोर्स 07 मई को समाप्त हो गया. इस मौके पर सभी युवकों को सर्टिफिकेट दिया गया. कार्यक्रम में उषा मार्टिन के एचआर हेड एनएन झा, एमके गुप्ता, डॉ मयंक मुरारी, प्रिया बागची सहित अन्य मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 6:23 PM

रांची. प्रशिक्षण से युवा आत्मनिर्भर होते हैं और यह स्वरोजगार का रास्ता खोलता है. गांवों के युवाओं में भरपूर कौशल और काबिलियत है. इसको सही तरीके से पहचान कर प्रशिक्षण दिया गया, तो ये युवा पूंजी बन जायेंगे. उक्त बातें उषा मार्टिन के एचआर हेड एनएन झा ने कही. वे मंगलवार को उषा मार्टिन एवं मिनी टूल रूम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इलेक्ट्रिशियन व सोलर पैनल के प्रशिक्षण कोर्स के प्रशिक्षण के बाद युवकों के सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विचार व्यक्त कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ज्ञान के साथ कौशल विकास जरूरी है. इसे तेजी से प्रयोग में लाकर ग्रामीण गरीबों को खत्म किया जा सकता है. मिनी टूल रूम के प्राचार्य एमके गुप्ता ने कहा कि उषा मार्टिन के माध्यम से गांव के युवक और युवतियों को लाभ मिल रहा है. सशक्त गांव बनाने की दिशा में यह अच्छी पहली है. उन्होंने कहा कि अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ही रोजगार की राह आसान होगी. ऐसे में युवाओं का लक्ष्य बेहतर तरीके से स्वरोजगार के प्रशिक्षण को प्राप्त करना होगा. इसके साथ ही उनको अपने परिवेश एवं कामों में पर्यावरण के संरक्षण का भी प्रयास करना चाहिए. उषा मार्टिन फाॅउंडेशन के हेड डाॅ मयंक मुरारी ने कहा कि समग्र विकास की अवधारणा को विभिन्न आयामों के माध्यम से गांवों में धरातल पर उतारा जा रहा है. अभी तक 150 से अधिक ग्रामीणों को सिलाई, कढ़ाई, कप-प्लेट निर्माण, प्लंबर, मोटरसाइकिल सर्विसिंग, टैली एवं अन्य स्वरोजगार के माध्यम से जोड़ा जा चुका है. इस अवसर पर सीएसआर मैनेजर प्रिया बागची के अलावा कई लोग उपस्थित थे. मंच संचालन मंगल टोप्पो ने एवं धन्यवाद ज्ञापन आशुतोष मिश्रा ने किया. मौके पर देवाशीष घोष, भुवनेश्वर महतो, राहुल उरांव, रौशन लिंडा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version