Ranchi news : उषा मार्टिन ने शुरू किया फूड एंड विबरेज कोर्स
उषा मार्टिन के वरीय महाप्रबंधक मुकुल विश्वास ने कहा कि आत्मनिर्भरता के लिए कुशलता जरूरी है. अगर हमारे पास हुनर नहीं है, तो हम जीवन में सफल नहीं हो सकते हैं.
रांची. वर्तमान दौर में आत्मनिर्भर होने के लिए कुशलता जरूरी है. इसके लिए हमें किसी भी क्षेत्र में विशेषज्ञता लेनी होगी. अगर हमारे पास हुनर नहीं है, तो हम जीवन में सफल नहीं हो सकते हैं. उक्त बातें उषा मार्टिन के वरीय महाप्रबंधक मुकुल विश्वास ने कही. वह बुधवार को उषा मार्टिन परिसर में ग्रामीण युवाओं के लिए फूड एंड विबरेज कोर्स की शुरुआत के मौके पर संबोधित कर रहे थे. चार माह तक चलनेवाले इस कोर्स को उषा मार्टिन फाउंडेशन एवं फ्रोसटिस के संयुक्त तत्वावधान में चलाया जा रहा है. साथ ही दोपहिया एवं चार पहिया वाहन की मरम्मत और रखरखाव का भी कोर्स शुरू किया जा रहा है.
युवाओं में सीखने की ललक हो
मौके पर उप प्रमुख वीणा देवी ने कहा कि उषा मार्टिन जनकल्याण का लगातार कोर्स चला रहा है, ताकि ग्रामीणों को स्वरोजगार और आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग मिले. इसके लिए युवाओं में सीखने की ललक होनी चाहिए. एक बार हुनर आ गया, तो फिर जीवन में मुड़कर नहीं देखना होगा. सत्यजीत पाल ने कहा कि कंपनी के सहयोग से पहले चरण में 30 युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार के लिए सक्षम बनाया जायेगा. समझौता के तहत 70 फीसदी बच्चों को रोजगार दिलाने में फ्रोसटिस सहयोग करेगी.
प्रशिक्षण से युवाओं का हुनर निखरेगा
संस्था के सीएसआर अभिषेक ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम से युवाओं का हुनर निखारा जायेगा. महिलौंग के मुखिया संदीप तिर्की ने कहा कि कंपनी का रोजगार देने का यह प्रयास काफी सराहनीय है. इस अवसर पर उषा मार्टिन के सीएसआर हेड मयंक मुरारी के अलावा प्लेसमेंट हेड मधुसूदन सिंह, सीएसआर विभाग से प्रिया बागची, वरुण कुमार, संगीता देवी, भुवनेश्वर महतो, मेवालाल महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है