उत्कल दिवस पर दिखी ओडिया संस्कृति की झलक

ओडिया समुदाय के सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन सागरिका द्वारा मंगलवार को मेकन सामुदायिक भवन में वार्षिक उत्कल दिवस मनाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2024 12:16 AM

रांची. ओडिया समुदाय के सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन सागरिका द्वारा मंगलवार को मेकन सामुदायिक भवन में वार्षिक उत्कल दिवस मनाया गया. सागरिका के अध्यक्ष डॉ जयंत रथ ने वार्षिक उत्कल दिवस समारोह, इसके इतिहास और विरासत के बारे में जानकारी दी. उन्होंने सागरिका की वर्ष भर की गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला. सागरिका के सांस्कृतिक समूह ने ओडिया गान बंदे उत्कल जननी… गाया, जिसके बाद प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना सबिता मिश्रा द्वारा स्थापित देवाश्रुता ओडिसी अकादमी के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कलाकारों ने मंगला चरण, पल्लवी, अभिनय और गण-नायक प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में गीत और कला प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. विजेताओं को विजय स्मारक और संतोष स्मारक ट्रॉफी सहित दो स्मारक ट्रॉफी भी प्रदान की गयी. विजय स्मारक ट्रॉफी बनानी नंदा और संतोष स्मारक ट्रॉफी एसएस त्रिपथी को दी गयी. कार्यक्रम में न्यायमूर्ति अनिल चौधरी, विभूति भूषण प्रधान, प्रकाश मिश्रा, विनय पटनायक, प्रसन्ना पाणिग्रही, संजय परिदा, डॉ सुशांत रथ, बालकृष्ण बिसोई, असित मोहंती, डॉ. बसंत साहु, प्रियब्रत साहु, कैलाश साहु, डॉ रश्मिमाला साहु, जबश्री पांडा और राजश्री रथ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version