Uttarakhand Disaster Latest Update : चमोली में झारखंड के 21 लोग अब भी गायब, लातेहार के 10 लोग सुरक्षित, जानें किन किन जिलों से हैं कितने लापता

उन्होंने वापसी का अनुरोध करते हुए राज्य सरकार से व्यवस्था करने की मांग की है. लापता लोगों के परिजनों ने कंट्रोल रूम में संपर्क कर सरकार से मदद मांगी है. कंट्रोल रूम द्वारा रिपोर्ट मुख्यमंत्री सचिवालय को भेज दी गयी है. वहीं, उत्तरखंड सरकार ने लापता मजदूरों की अधिकृत सूची राज्य सरकार को नहीं भेजी है. मुख्य सचिव व आपदा प्रबंधन सचिव ने उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन विभाग से संपर्क कर सूची मांगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2021 7:34 AM

latest uttarakhand disaster news, uttarakhand disaster jharkhand report latest news रांची : चमोली हादसे में झारखंड के मजदूरों के फंसे होने की सूचना के बाद सरकार के साथ आम जन व परिजनों की नजर पल-पल मिल रही खबरों पर है. अब तक 21 लोगों के लापता होने की जानकारी मिली है. इनमें लोहरदगा के नौ, मिहिजाम के सात, रामगढ़ के चार और बोकारो का एक व्यक्ति शामिल है. राज्य सरकार ने सूचना देने के लिए कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया था. इन पर 31 लोगों की सूचना दी गयी है, जिनमें लातेहार के 10 मजदूर सुरक्षित हैं.

उन्होंने वापसी का अनुरोध करते हुए राज्य सरकार से व्यवस्था करने की मांग की है. लापता लोगों के परिजनों ने कंट्रोल रूम में संपर्क कर सरकार से मदद मांगी है. कंट्रोल रूम द्वारा रिपोर्ट मुख्यमंत्री सचिवालय को भेज दी गयी है. वहीं, उत्तरखंड सरकार ने लापता मजदूरों की अधिकृत सूची राज्य सरकार को नहीं भेजी है. मुख्य सचिव व आपदा प्रबंधन सचिव ने उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन विभाग से संपर्क कर सूची मांगी है.

साथ ही सभी जिलों के उपायुक्तों को यह सूचना भेजी गयी है कि उनके यहां से जो मजदूर उत्तराखंड काम करने गये हैं, उसकी सूची आपदा प्रबंधन विभाग को उपलब्ध करायें.

टीवी और वेबसाइट्स के सहारे जुटा रहे जानकारी

लोग टीवी और विभिन्न न्यूज वेबसाइट्स के सहारे घटना को लेकर जानकारी जुटा रहे हैं. साथ ही चमोली में हो रहे बचाव कार्य पर नजर रखे हुए हैं. तीन दिनों से लापता लोगों के सकुशल होने की खबर जानने को लेकर बेचैनी बढ़ती जा रही है. परिजन भी अपने संपर्क सूत्रों से सूचनाओं का आदान-प्रदान कर रहे हैं.

लातेहार के 10 मजदूर सुरक्षित, पर भयभीत

लातेहार के रूपलाल सिंह ने कंट्रोल रूम में संपर्क कर कहा है कि वह और उनके साथ नौ लोग एक निर्माण कंपनी में टनल में काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि वे सभी सुरक्षित हैं . उनके पास आर्थिक समस्या भी आ रही है. लातेहार के रूपलाल सिंह, योगेश्वर सिंह, संतोष सिंह, छोटन सिंह, आनंद सिंह, अंकित सिंह, चंदन सिंह, देवनाथ सिंह, सत्येंद्र सिंह और अमलेश उरांव लापता हैं.

-बोकारो के अमृत कुमार रित्विक प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड तपोवन, विष्णुगढ़ में फोरमैन के रूप में काम करते थे. कंट्रोल रूम में बिहार , यूपी और महाराष्ट्र के भी मजदूरों ने संपर्क कर सरकार से सहायता मांगी है.

कहां से कितने लापता

रामगढ़ (गोला) 04

लोहरदगा (किस्को) 09

बोकारो (पेटरवार) 01

जामताड़ा (मिहिजाम) 07

नोट : लातेहार (जागीर बरियातू) के 10 लोग सुरक्षित हैं, वापस आना चाह रहे हैं

लातेहार के सुरक्षित बचे लोगों ने घर वापसी का अनुरोध किया

लापता लोगों के परिजनों ने कंट्रोल रूम में फोन कर मांगी मदद

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version