Uttarakhand Glacier Disaster : आपदा में फंसे झारखंड के लोगों के लिए हेमंत सरकार ने जारी की हेल्पलाइन नंबर, मिलेगी सहायता
Uttarakhand Glacier Disaster, Jharkhand News, Ranchi News, रांची : सीएम श्री सोरेन ने कहा कि अगर झारखंड के श्रमिक, स्टूडेंट्स समेत अन्य नागरिक चमोली त्रासदी में फंसे हैं, तो झारखंड श्रम विभाग के स्टेट कंट्रोल रूम द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. राज्य सरकार हर संभव सहायता करेगी. इसके अलावा वाट्सऐप पर अपना संदेश भेजकर भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं.
Uttarakhand Glacier Disaster, Jharkhand News, Ranchi News, रांची : उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से हुए बड़े हादसे के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों से संयम बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि चमोली आपदा में फंसे राज्यवासी घबराएं नहीं. अगर किसी के परिजन प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, तो राज्य सरकार हर संभव मदद करने को प्रतिबद्ध है. इसके लिए बकायदा हेमंत सरकार ने 11 हेल्पलाइन नंबर जारी की है.
सीएम श्री सोरेन ने कहा कि अगर झारखंड के श्रमिक, स्टूडेंट्स समेत अन्य नागरिक चमोली त्रासदी में फंसे हैं, तो झारखंड श्रम विभाग के स्टेट कंट्रोल रूम द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. राज्य सरकार हर संभव सहायता करेगी. इसके अलावा वाट्सऐप पर अपना संदेश भेजकर भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं.
मालूम हो कि उत्तराखंड के चमोली जिले में प्राकृतिक आपदा के बाद बाढ़ जैसे हालात हैं. इस आपदा में राज्य के श्रमिकों के अलावा स्टूडेंट्स व अन्य लोगों के फंसे होने की संभावना को देखते हुए हेमंत सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. बता दें कि झारखंड के श्रमिक भी उत्तराखंड जैसे दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में काम के लिए जाते हैं.
चमोली आपदा में फँसे झारखण्ड के निवासी कृपया नीचे दिए गए नंबरों पर अपनी समस्या साझा करें। pic.twitter.com/haVr1xXSuV
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 8, 2021
इन नंबरों पर करें कॉल, मिलेगी मदद
श्रम विभाग के स्टेट कंट्रोल रूम के इन हेल्पलाइन नंबरों पर मदद मिलेगी. इसके तहत आप वाट्सएप नंबर पर भी सहायता मांग सकते हैं. इन नंबरों पर संदेश भेजकर आपदा में फंसे लोग सहयोग प्राप्त कर सकते हैं.
कंट्रोल रूम नंबर
065-12490055
0651-2490083
0651-2490037
0651-2490058
0651-2490052
0651-2490125
इन वाट्सएप नंबरों पर भी संदेश भेज कर प्रभावित लोग सरकार से सहयोग प्राप्त कर सकते हैं :
9470132591
9431336427
9431336398
9431336472
9431336432
Posted By : Samir Ranjan.