Loading election data...

Uttarakhand Glacier Update : उत्तराखंड में फंसे झारखंड के रामगढ़ और लोहरदगा जिले के 14 परिवारों से संपर्क नहीं, फंसे हैं इतने लोग

बेटहट चोरटांगी गांव के ग्रामीणों ने अनमोल तिर्की के नेतृत्व में उपायुक्त से मिलकर नाम तथा आधार कार्ड संख्या जमा कर उत्तराखंड प्रशासन से संपर्क कर जानकारी लेने की मांग की है. आपदा प्रबंधन सचिव ने लोहरदगा जिला प्रशासन से मिली मजदूरों की सूची उत्तराखंड सरकार व एनटीपीसी को भेज दी है. इधर सोमवार की शाम तक उत्तराखंड सरकार की ओर से झारखंड सरकार को लापता लोगों की संख्या के बारे में कोई सूचना नहीं दी गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2021 7:59 AM

uttarakhand glacier latest news, jharkhand people list in uttarakhand glacier रांची : झारखंड के कुल 14 लोग उत्तराखंड में फंसे हुए हैं. लोहरदगा के किस्को स्थित बेटहट चोरटांगी गांव के नौ तथा रामगढ़ के पांच लोग उत्तराखंड गये हुए थे. सभी परिवार के संपर्क में नहीं हैं. यह जानकारी परिजनों ने स्थानीय प्रशासन और राज्य कंट्रोल रूम को दी. तपोवन चमोली में हिमस्खलन के बाद किसी भी व्यक्ति का फोन नहीं लग रहा है.

बेटहट चोरटांगी गांव के ग्रामीणों ने अनमोल तिर्की के नेतृत्व में उपायुक्त से मिलकर नाम तथा आधार कार्ड संख्या जमा कर उत्तराखंड प्रशासन से संपर्क कर जानकारी लेने की मांग की है. आपदा प्रबंधन सचिव ने लोहरदगा जिला प्रशासन से मिली मजदूरों की सूची उत्तराखंड सरकार व एनटीपीसी को भेज दी है. इधर सोमवार की शाम तक उत्तराखंड सरकार की ओर से झारखंड सरकार को लापता लोगों की संख्या के बारे में कोई सूचना नहीं दी गयी थी.

इधर रामगढ़ के गोला के सरलाखुर्द गांव से कंट्रोल रूम को पांच लोगों से संपर्क नहीं होने की सूचना मिली है. सभी एनटीपीसी के जोशीमठ तपोवन प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे. ये ठेकेदार विनोद व सुनील महतो के साथ काम कर रहे थे. इनके गायब होने की सूचना भी इन्हीं दोनों ने दी है.

ये लोग नहीं हैं संपर्क में

किस्को (लोहरदगा) : रवींद्र उरांव- पिता विरीया उरांव, ज्योतिष बाखला-पिता मनोज बाखला, नेम्हस बाखला- पिता प्रकाश बाखला, सुनील बाखला-पिता प्रकाश बाखला, उनबानुस बाखला-पिता नवीन बाखला, दीपक उरांव- पिता रामकिशुन, मंजनू बाखला -पिता संतोष बाखला, विक्की उरांव-पिता करमदास, प्रेम उरांव-पिता बंधन

रामगढ़ (गोला) : कुलदीप कुमार-पिता दिनेश्वर, मदन महतो-पिता लाखी, जीतेंद्र-पिता जगमोहन लाल, मिथिलेश-पिता राजाराम, बिरसाय महतो-पिता पियारी लाल महतो.

आपदा में फंसे नागरिकों को मिलेगी मदद : सीएम

चमोली हादसे में फंसे झारखंडवासियों की मदद के लिए राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि चमोली आपदा में फंसे राज्यवासी घबराएं नहीं. अगर किसी के परिजन प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं और उन्हें किसी मदद की जरूरत है, तो कृपया श्रम विभाग के स्टेट कंट्रोल रूम द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें. राज्य सरकार हर संभव सहायता करेगी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version