Loading election data...

उत्तराखंड टनल हादसा अपडेट : सुरंग से बाहर निकलने के बाद श्रमिक एयरलिफ्ट कर लाये जायेंगे झारखंड

उत्तराखंड के उत्तकाशी में हुए टनल हादसा में झारखंड के कुल 15 श्रमिक फंसे हुए हैं. झारखंड की टीम उत्तराखंड पहुंच चुकी है, उन्होंने श्रमिकों से बात की. सभी श्रमिक सुरक्षित हैं. सुरंग से बाहर निकलने के बाद सभी श्रमिकों को एयरलिफ्ट कर झारखंड लाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2023 3:47 PM
an image

Jharkhand News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री के निर्माणाधीन सुरंग में फंसे मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए झारखंड आपदा की तीन सदस्यीय टीम वहां पहुंच गयी है. जैप आइटी के सीइओ भुवनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में गयी टीम ने उत्तराखंड के अधिकारियों से संपर्क कर जानकारी ली. भुवनेश ने बताया कि सभी श्रमिक सुरक्षित हैं. अधिकारियों एवं परिजनों ने श्रमिकों से पाइप के जरिये बात भी की है. श्रमिकों ने बताया कि वह सुरक्षित हैं. प्रतिनिधियों ने गिरिडीह के बिरनी निवासी विश्वजीत कुमार वर्मा व सुबोध कुमार वर्मा से बातचीत की. अधिकारियों ने कहा कि झारखंड के सभी 15 श्रमिक सुरक्षित हैं . सुरंग से बाहर निकलने के बाद सभी श्रमिकों को एयरलिफ्ट कर झारखंड लाया जायेगा. उत्तर काशी के आपदा प्रबंधन टीम ने बताया कि सभी श्रमिक सुरक्षित हैं और रेस्क्यू का कार्य अभी भी चल रहा है . सुरंग में फंसे श्रमिकों को पाइप के माध्यम से खाना और ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है . श्रमिकों को कल तक पाइप के माध्यम से निकाल लिया जायेगा. इधर राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष सभी श्रमिकों के परिवार से संपर्क करने का प्रयास कर रहा है.कुछ श्रमिकों के परिजनों से संपर्क किया गया . अब तक नौ श्रमिकों (दो गिरिडीह, तीन खूंटी, तीन रांची तथा पश्चिमी सिंहभूम के एक) के परिवारों से बातचीत की गयी है. श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने नियंत्रण कक्ष को हर स्थिति पर नजर बनाये रखने का निर्देश दिया है.

झारखंड के लिए पांच व्हाट्सएप नंबर व एक टोल फ्री नंबर जारी

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष का पांच व्हाट्सएप फोन नंबर एवं एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. जहां श्रमिकों के बाबत जानकारी ली जा सकती है. टोल फ्री नंबर-1800-3456-526, व्हाट्सएप नंबर- 91 94701 32591, 91 94313 36427, 91 94313 36398, 91 94313 36472, 91 94313 36432. इसके अलावा उत्तरकाशी में फंसे मजदूरों की जानकारी के लिए जेएलसी राजेश प्रसाद और प्रदीप रॉबर्ट लकड़ा से क्रमशः 9431344109 एवं 9431160414 पर संपर्क किया जा सकता है.

Also Read: उत्तराखंड टनल हादसा: झारखंड के मजदूरों की मदद के लिए तीन अफसर रवाना, सीएम हेमंत सोरेन ने की कुशलता की कामना

Exit mobile version