उत्तराखंड टनल हादसा : सुरंग में फंसे झारखंड के 13 मजदूर, युद्ध स्तर पर जारी है रेस्क्यू
उत्तराखंड में टनल हादसा हुआ है, जिसमें करीब 40 मजदूर फंसे हुए हैं. इन मजदूरों में झारखंड के 13 शामिल हैं. सभी को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. खुद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद मौके पहुंचे हैं.
Uttarakhand Tunnel Collapse: उत्तराखंड में निर्माणाधीन सुरंग में लगभग 40 मजदूर फंस गए हैं. बताया जा रहा सुरंग में फंसे मजदूरों में झारखंड के मजदूर भी शामिल हैं. मजदूरों को बचाने का प्रयास युद्ध स्तर पर जारी है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद मौके पर पहुंचे हैं. पीएम ने भी घटना की जानकारी ली है. बता दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरंग का निर्माण किया जा रहा था. इस निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा रविवार सुबह अचानक ढह गया. उसमें करीब 40 श्रमिक फंस गए, जिन्हें बाहर निकालने के लिए बचाव एवं राहत कार्य चलाया जा रहा है. हालांकि, राहत की बात है कि टनल में फंसे मजदूरों से वॉकी-टॉकी के जरिये संपर्क हुआ है. उन्हें पाइप से ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. उनके रेस्क्यू का काम भी जारी है.
टनल में फंसे झारखंड के मजदूरों के नामों की सूची
जानकारी के मुताबिक, सुरंग का एक हिस्सा बैठ गया. इस हादसे के कारण वहां कार्य कर रहे सभी मजदूर अंदर फंस गए. घटना 12 नवंबर की सुबह करीब 9 बजे है. वहां के कंट्रोलरूम के एसआई सुनील ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मजदूरों के साथ किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई है. सभी कुशल हैं और सभी को सकुशल ही बाहर निकाले का प्रयास युद्धस्तर पर किया जा रहा है. झारखंड के जो मजदूर टनल में फंसे हैं, उनके नाम हैं-
विश्वजीत कुमार (पिता- हेमलाल महतो, पता- ग्राम : सिमराधाब, झारखंड)
सुबोध कुमार (पिता- बुधन कुमार, पता- ग्राम : सिमराधाब, झारखंड)
अनिल बेदिया (पिता- चकरू बेदिया, पता- खिराबेरा, रांची, झारखंड)
श्राजेंद्र बेदिया (पिता- श्रवण बेदिया, पता- खिराबेरा, रांची, झारखंड)
सुकराम (पिता- बढ़न बेदिया, पता- खिराबेरा, रांची, झारखंड)
टिंकू सरदार (पिता- बोनू सरदार, पता- दुमरिया, झारखंड)
गुनोधर (पिता- चंद्रमोहन, पता- मणिकपुर, बाराबोतला, झारखंड)
रनजीत (पिता- रिसलपाल लाहौर, पता- मणिकपुर, बाराबोतला, झारखंड)
रविंद्र (पिता- धनंजय नायक, पता- मणिकपुर, दुमरिया, झारखंड)
समीर (पिता- संतोष नायक, पता- बंकीसोल, दुमरिया, झारखंड)
महादेव (पिता- घासी राम नायक, पता- चेलाबेड़ा पश्चिमी सिंहभूम, झारखंड)
भुक्तू मुर्मू (पिता- बसेत मुर्मू, पता- कुंडालुका, बंकीसोल, झारखंड)
चमरा उरांव (पिता- भगतु उरांव, पता – ग्राम : लरता कुर्रा झारखंड)
24 घंटे से अधिक समय से चल रहा है राहत-बचाव कार्य
राहत और बचाव अभियान लगातार 24 घंटे से अधिक समय से चलाया जा रहा है. रविवार रात की पाली में काम की निगरानी कर रहे जल संस्थान के प्रभारी अधिशासी अभियंता दिवाकर डंगवाल ने तड़के सुरंग से बाहर आने पर बताया कि मलबा तेजी से हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फंसे मजदूरों तक संपर्क स्थापित करने और उन तक भोजन और ऑक्सीजन की आपूर्ति करने की कवायद रात में कई बार की गई. उत्तरकाशी जिले में ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा रविवार सुबह अचानक ढह गया था जिससे उसमें 40 श्रमिक फंस गए थे.
Also Read: पीएम मोदी कार्यक्रम के एक दिन पहले ही पहुंच रहे झारखंड, रांची में करेंगे रोड शो, देखें पूरा शेड्यूल