Uttarkashi Tunnel Rescue: रांची के मजदूर की मां बोली, अपनी आंखों से बेटे को देखूंगी, तभी होगा भरोसा

झारखंड के रांची, खूंटी, गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम व पश्चिमी सिंहभूम जिले के मजदूर उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा और डंडलगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग में फंसे हुए हैं. रांची के खीराबेड़ा गांव के एक मजदूर की मां ने कहा कि 17 दिनों से उनका बेटा सुरंग में फंसा हुआ है. उसे देखकर बेहद खुशी होगी.

By Guru Swarup Mishra | November 28, 2023 6:22 PM
an image

रांची: उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों के परिजनों में खुशी की लहर है. सभी उनके सुरंग से सुरक्षित बाहर निकलने का इंतजार कर रहे हैं. रांची के खीराबेड़ा गांव के एक मजदूर की मां ने कहा कि पिछले 17 दिनों से उनका बेटा सुरंग में फंसा हुआ है. मुझे बेहद खुशी होगी, जब उनका बेटा सुरंग से सुरक्षित बाहर निकलेगा. हालांकि उन्हें तब तक यकीन नहीं होगा, जब तक वे उसे अपनी आंखों से नहीं देख लेतीं. आपको बता दें कि झारखंड के विभिन्न जिलों के 15 मजदूर उत्तरकाशी सुरंग में फंसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि सुरंग के बाहर एंबुलेंस बुला ली गयी है. कुछ ऑक्सीजन सिलेंडर को टनल में भेजा गया है. जानकारी के अनुसार उन्हें सीधे अस्पताल भेजा जाएगा. मजदूरों के परिजनों को सुरंग के बाहर बुला लिया गया है वे भी उनके साथ अस्पताल जाएंगे.

एक झलक देखने को लेकर परिजनों को बेसब्री से इंतजार

झारखंड से 15 मजदूर सुरंग में फंसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि शाम पांच बजे तक इन्हें सुरक्षित निकाल लिया जाएगा. रांची, खूंटी, गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम व पश्चिमी सिंहभूम जिले के मजदूर उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा और डंडलगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग में फंसे हुए हैं. जानकारी के अनुसार रांची के तीन, खूंटी के तीन, गिरिडीह जिले के बिरनी के दो, पश्चिमी सिंहभूम जिले से एक और पूर्वी सिंहभूम से छह मजदूर सुरंग में फंसे हुए हैं. उनके परिजनों को उनके सुरक्षित बाहर निकलने का बेसब्री से इंतजार है.

Also Read: Uttarakashi Tunnel Collapse: झारखंड के सभी मजदूर सुरक्षित,उत्तराखंड में परिजनों को सुविधाएं दे रही हेमंत सरकार

खुशी में बांटी जा रही मिठाई

अनिल बेदिया के घर वापसी की खबर मिलते साथ ही मिठाई बांटी जा रही है. घर-परिवार में खुशी का माहौल है. हर कोई उसकी एक झलक पाने को उत्सुक है. सुरंग में फंसने की खबर से पूरे गांव में उदासी थी. जैसे ही सुरंग से बाहर निकलने की खबर मिली है. ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे हैं.

Also Read: झारखंड:संतालियों की धार्मिक धरोहर लुगु पहाड़ पर नहीं लगेगा हाइडल पावर प्लांट, सीएम हेमंत सोरेन ने किया आश्वस्त

Exit mobile version