18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BAU में इन पदों के लिए निकाली बंपर वैकेंसी, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (Birsa Agricultural University) में बंपर वैकेंसी निकाली गयी है. विवि में आइसीएआर द्वारा संचालित 16 कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) में 70 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. वर्ष 2004 के बाद केवीके में पहली बार इतनी संख्या में नियुक्ति की जा रही है.

Ranchi news: बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (Birsa Agricultural University) में बंपर वैकेंसी निकाली गयी है. विवि में आइसीएआर द्वारा संचालित 16 कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) में 70 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. वर्ष 2004 के बाद केवीके में पहली बार इतनी संख्या में नियुक्ति की जा रही है. अधिसूचना के मुताबिक, सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट के 27 पद, फॉर्म मैनेजर के छह पद, प्रोग्राम असिस्टेंट (लैब टेक्निशियन) के पांच पद, प्रोग्राम असिस्टेंट (कंप्यूटर) के 16 पद और असिस्टेंट के 16 पद शामिल हैं. इनका वेतनमान 9300-34800 रुपये व ग्रेड पे 4200 रुपये निर्धारित है. इच्छुक अभ्यर्थी 28 सितंबर तक रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

फॉर्म मैनेजर व लैब टेक्निशियन के लिए सामान्य केटोगरी, बीसी वन, बीसी टू, इडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये लगेंगे. सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट के कुल 27 पद में एग्रीकल्चर एक्सटेंशन के आठ पद, एग्रो फॉरेस्ट्री के दो पद, एनिमल हस्बेंडरी के एक पद, फिशरी के दो पद, होम साइंस के पांच पद, हॉर्टिकल्चर के चार पद, प्लांट ब्रिडिंग एंड जेनेटिक्स के एक पद तथा प्लांट प्रोटेक्शन के चार पद शामिल हैं. इनका वेतनमान 15600-39100 व ग्रेड पे 5400 रुपये होंगे. इस पद के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, बीसी वन, बीसी टू, इडब्ल्यूएस के लिए एक हजार अौर एससी/एसटी के लिए “500 लगेंगे.

दो वर्ष के प्रोबेशन का है प्रावधान

विवि द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, नियुक्ति अस्थायी है. लेकिन, नियुक्त अभ्यर्थियों के लिए दो वर्ष की प्रोबेशन अवधि निर्धारित की गयी है. यह पद केवीके स्कीम के तहत जुड़ा रहेगा. वैसे अभ्यर्थी जो कहीं सेवा में हैं, वे अपने नियोक्ता से आवेदन अग्रसारित करा कर भेज सकते हैं.

आयु सीमा की गणना एक अगस्त 2018 से होगी

टेक्निकल पोजिशन के तहत अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा एक अगस्त 2018 तक के लिए निर्धारित की गयी है. सामान्य के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष, बीसी/इबीसी के लिए 37 वर्ष, महिला के लिए 38 वर्ष, एससी/एसटी के लिए 40 वर्ष अौर इडब्ल्यूएस के लिए 35 वर्ष निर्धारित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें