Ranchi News : एक निजी चैनल के कब्जे वाली जगह को प्रशासन ने कराया खाली

एसडीओ कोर्ट के आदेश पर मजिस्ट्रेट संजय कुमार ने जगह काे कराया खाली

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 6:33 AM

रांची़ हरमू बाइपास स्थित न्यूज 11 चैनल के कब्जा वाले क्षेत्र को जिला प्रशासन ने शनिवार को खाली कराया. एसडीओ कोर्ट के आदेश पर कब्जा वाले स्थल को खाली कराने के लिए मजिस्ट्रेट संजय कुमार को तैनात किया गया था. जानकारी के अनुसार सातवें तल्ले पर यह निजी चैनल करीब 4000 वर्गफीट में है. वहीं, भवन मालिक ए राजगढ़िया द्वारा एसडीओ कोर्ट में अपील की गयी थी कि उनका 1800 वर्गफीट का भू-भाग कब्जे में कर लिया गया है. यहां बता दें कि एसडीओ कोर्ट द्वारा दोनों पक्षों की दलील सुनने और संबंधित दस्तावेज का आकलन करने के बाद कब्जे वाले स्थल को खाली कराने का आदेश जारी किया गया. खाली स्थल भवन मालिक के हवाले करा दिया गया है. जिला प्रशासन की कार्रवाई के दौरान वहां कोतवाली डीएसपी सहित पुलिस पदाधिकारी के अलावा जवानों भी तैनात किये गये थे. कार्रवाई के दौरान किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं थी. जिला प्रशासन की ओर से पुलिस बल की तैनाती विधि-व्यवस्था और सुरक्षा के दृष्टिकोण से की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version