15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परमेश्वर के जीवित वचनों का पालन किया करें, तभी उनका अनुग्रह पायेंगे

गर्मियों की छुट्टी में विभिन्न चर्चों के यूथ ग्रुप द्वारा अवकाशकालीन बाइबल पाठशाला (वीबीएस) का आयोजन किया जा रहा है.

रांची. गर्मियों की छुट्टी में विभिन्न चर्चों के यूथ ग्रुप द्वारा अवकाशकालीन बाइबल पाठशाला (वीबीएस) का आयोजन किया जा रहा है. संत पॉल्स हाइस्कूल में सीएनआइ की रांची पेरिश संडे स्कूल कमेटी तथा बेथेसदा गर्ल्स स्कूल में जीइएल चर्च के रांची यूथ फेलोशिप की ओर से मंगलवार को वीबीएस का आयोजन किया गया. संत पॉल्स स्कूल में मंगलवार से वीबीएस की शुरुआत हुई. इसमें मुख्य वक्ता संत पॉल्स चर्च के पेरिश प्रिस्ट रेव्ह एस डेविड ने बताया कि परमेश्वर मनुष्यों के लिए हानिकारक तीन बातों से दूर रहने के लिए कहते हैं. इनमें पहला है धन संपत्ति का घमंड, दूसरा पद प्रतिष्ठा का घमंड और तीसरा ज्ञान का घमंड. वर्तमान समय में हम इंसानों की जीवनशैली में ये तीनों बातें कूट-कूट कर भरी हुई हैं. इनकी वजह से मनुष्य परमेश्वर से दूर हो जाता है. उन्होंने कहा कि इन तीनों बातों से बचना है, तो परमेश्वर के जीवित वचनों का पालन करना होगा. तभी परमेश्वर का अनुग्रह हमें मिल सकेगा. संडे स्कूल कमेटी के प्रेसीडेंट एलविन टोपनो ने कहा कि वीबीएस में प्रतियोगिताएं शुरू होंगी. वीबीएस के आयोजन में कमेटी के अधीक्षक मनीष दादेल, उपसभापति अनीषा केरकेट्टा, सचिव प्रिया नगदुआर, सह सचिव सुप्रिया तिर्की, कोषाध्यक्ष अमृत आनंद धान, अभिषेक राहुल परधिया सह कोषाध्यक्ष सहित शिक्षकों व वालंटियर्स का योगदान रहा है. इधर बेथेसदा गर्ल्स स्कूल में रांची यूथ फेलोशिप के द्वारा आयोजित वीबीएस का मंगलवार को दूसरा दिन था. इस मौके पर बाइबल सोसाइटी ऑफ इंडिया, रांची ऑक्सिलियरी के सोमेश्वर प्रसाद ने मुख्य वक्ता रूप में बच्चों को संदेश दिया. उनका संदेश बाइबल के वचन, भजन संहिता 32:8 पर आधारित था. उन्होंने कहा- ईश्वरीय बुद्धि जो विश्वास से आती है, हमें पूर्ण धार्मिकता तक पहुंचाती है. हमें परमेश्वर के वचन लिखित स्वरूप (बाइबल के रूप में) की आवश्यकता है. बाइबल परमेश्वर की और हमारे जीवन को जानने के लिए पर्याप्त है. उन्होंने कहा कि सृष्टि के द्वारा प्राप्त ज्ञान संपूर्ण नहीं है, क्योंकि यह सीमित ज्ञान देता है. हमें परमेश्वर के लिखित वचन की आवश्यकता है. उन्होंने बाइबल के वर्णित युसुफ के चरित्र के बारे में बताया. दूसरे दिन के वीबीएस में 450 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. वीबीएस के आयोजन में अंकित, सुशील, अभिनव, प्रशांत, निलेश, सलीम, सनातन, आशीष और हर्षण सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं. बुधवार को वचन लिखो प्रतियोगिता और स्टोरी टेलिंग का आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें