Loading election data...

Vaccination Booster Dose: झारखंड में कल से लगेगा वैक्सीन का बूस्टर डोज, सरकार की गाइडलाइन जारी

झारखंड में कल से टीके का बूस्टर डोज लगना शुरू हो जाएगा, इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है, सरकार ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है. इसमें 6.50 लाख 60 प्लस के कोमोर्बिड, 2.09 लाख हेल्थ केयर वर्कर और 3.68 लाख फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2022 12:30 PM

रांची : झारखंड में 10 जनवरी से टीके का बूस्टर डोज दिया जायेगा. इसमें 6.50 लाख 60 प्लस के कोमोर्बिड, 2.09 लाख हेल्थ केयर वर्कर और 3.68 लाख फ्रंटलाइन वर्कर को तीसरा डोज मिलेगा. झारखंड सरकार ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है और गाइडलाइन भी जारी कर दी है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी जिलों के डीसी को पत्र भेजकर गाइडलाइन के अनुरूप टीकाकरण कराने का निर्देश दिया है.

तीसरा डोज भी कोवैक्सीन का ही :

अपर मुख्य सचिव ने केंद्र की गाइडलाइन का हवाला देते हुए कहा कि जिन लोगों ने कोवैक्सीन का दूसरा डोज ले लिया है, उन्हें कोवैक्सीन का ही तीसरा डोज देना है. इसी तरह जिन्होंने कोविशील्ड का डोज लिया है, उन्हें कोविशील्ड ही देना है.

गाइडलाइन में कहा गया है कि जिनका दूसरे डोज का नौ माह या 39 सप्ताह हो चुका है, उन्हें ही तीसरा डोज देना है. 60 प्लस, हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर कोविन वेबसाइट पर ऑनलाइन या ऑनसाइट निबंधन करा सकते हैं. कोविन सिस्टम से ऐसे लाभुकों को तीसरे डोज का एसएमएस भी जायेगा.

निजी अस्पतालों में भी ले सकते हैं टीका :

गाइडलाइन के अनुसार, सरकारी टीकाकरण केंद्रों में टीका नि:शुल्क उपलब्ध होगा. लेकिन जो सक्षम हैं, वह निजी अस्पतालों में भी निर्धारित दर का भुगतान कर टीका ले सकते हैं. निजी अस्पतालों को अपने स्टाफ का टीकाकरण खुद अपने परिसर में ही कराना होगा. गाइडलाइन में कहा गया है कि हेल्थ केयर व फ्रंटलाइन वर्कर की कुल संख्या कोविन पोर्टल पर उपलब्ध है और वही टीका के तीसरे डोज के लिए योग्य होंगे.

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version