झारखंड के 40 लाख किशोर केंद्र के निर्देश के इंतजार में बैठे, टीकाकरण के लिए की गयी है ये खास तैयार

झारखंड के 40 लाख किशोरों को टीका देने की तैयारी कर ली गयी है, टीकाकरण जिलों में संचालित सेंटर या स्कूलों में देने पर विचार किया जा रहा है. हालांकि राज्य सरकार केंद्र सरकार के निर्देश के इंतजार में बैठी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2021 6:37 AM

रांची : केंद्र सरकार की घोषणा के बाद झारखंड के 40 लाख किशोरों को टीका देने की तैयारी की गयी है. स्वास्थ्य विभाग इस आयु वर्ग के किशोरों का टीका लगाने की तैयारी में जुट गया है. टीकाकरण जिलों में संचालित सेंटर या स्कूलों में देने पर विचार किया जा रहा है. इस आयु वर्ग के बच्चे कक्षा दस या 12वीं में होते हैं, इसलिए उन्हें वैक्सीन सेंटर पर भी भेजा जा सकता है. वहीं तीन से चार स्कूलों को मिलाकर एक नया सेंटर भी बनाने पर विचार हो रहा है , जहां इन्हें टीका दिया जा सकता है.

हालांकि राज्य सरकार केंद्र और स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइडलाइन का इंतजार कर रही है. कोरोना के नये-नये वैरिएंट के फैलाव और दुष्प्रभाव से बचाने के लिए किशोरों को भी टीकाकरण से जोड़ने का निर्णय लिया गया है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि विश्व के 30 से ज्यादा देशों में किशोरों का टीकाकरण हो रहा है,जिसके बाद भारत में भी टीका देेना जरूरी हो गया है.

टीकाकरण के पहले चरण में 15 से 18 और दूसरे चरण में 12 से 15 आयु वर्ग के बच्चों को जोड़ने की योजना बनायी गयी है. वहीं, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआइ) ने भारत बायोटेक द्वारा तैयार की गयी को-वैक्सीन को आपातकाल उपयोग की मंजूरी दी है.

रांची में 22 औरकोडरमा में 14 कोरोना संक्रमित मिले

रांची. एक दिसंबर को कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 94 थी, जो 26 दिसंबर को बढ़कर 350 तक पहुंच गयी है. रविवार को रांची जिले में 23 और कोडरमा में 14 नये संक्रमित मिले. रांची जिले में पिछले पांच दिनों में 114 और कोडरमा में 93 नये संक्रमित मिले हैं.

रिम्स में रविवार को 2,293 लोगों के सैंपल की जांच की गयी, जिसमें चार नये संक्रमित मिले. इधर, राज्य में लगातार तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सतर्कता बरतने और बाहर से आनेवालों की सख्ती से जांच का निर्देश दिया है. वहीं, लोगों से मास्क लगाने की अपील की है. साथ ही सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने को कहा है

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version