Loading election data...

झारखंड के 13 जिलों में 50% से कम टीकाकरण पर केंद्र चिंतित, स्वास्थ्य सचिव ने लिखा सरकार को पत्र

देश सबसे कम टीकाकर वाले जिले में झारखंड के 13 जिले शामिल हैं. जिस वजह केंद्र के मुख्य स्वास्थ्य़ सचिव ने राज्य के मुख्य स्वास्थ्य़ सचिव को पत्र लिखा है. इसके साथ ही उन्होंने कुछ सुझाव भी दिये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2022 8:20 AM

रांची : पूरे देश में चिह्नित कम टीकाकरण वाले जिलों में झारखंड के भी 13 जिले शामिल हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सचिव राजेश भूषण ने झारखंड के स्वास्थ्य सचिव को टीकाकरण की इस स्थिति से संबंधित पत्र लिखा है. साथ इन जिलों में टीकरकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए ‘हर घर दस्तक अभियान’ में स्वयंसेवी संस्थाओं को भी शामिल करने का सुझाव दिया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की ओर से 20 जनवरी को लिखे गये पत्र में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने 30 दिसंबर तक देश में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया. इसमें पाया गया कि 50 प्रतिशत से कम टीकाकरण वाले 13 जिले झारखंड में ही हैं. 15 जनवरी 2022 तक के आंकड़ों के अनुसार, 13 में से 11 जिलों में 50 प्रतिशत से कम लोगों को दूसरा डोज लगा है. दो जिलों में दूसरा डोज 60 प्रतिशत से कम है.

देश में 18+ की 71 प्रतिशत आबादी को लग चुका है दूसरा डोज : पत्र में कहा गया है कि टीकाकरण कोरोना से बचाव, अस्पतालों में भर्ती होने और मौत से बचाव के तरीकों में से एक है. देश में 18 साल से ज्यादा उम्र की 93 प्रतिशत आबादी को टीके का पहला डोज लगाया जा चुका है. 18 साल से ज्यादा उम्र की 71 प्रतिशत आबादी को दूसरा डोज लगाया जा चुका है.

देश में किये गये टीकाकरण के मुकाबले झारखंड की स्थिति को देखते हुए इन 13 जिलों में टीकाकरण को तेज करने की जरूरत है. छूटे हुआ लोगों को टीका लगाने के लिए एक जिला स्तर पर व्यापक योजना बनाने की जरूरत है. उपायुक्तों और डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर के स्तर पर टीकाकरण की योजना बना कर उसके क्रियान्वयन को प्रति दिन सचिव स्तर पर भी मॉनिटरिंग की जानी चाहिए.

‘हर घर दस्तक अभियान’ में स्वास्थ्य विभाग के अलावा बाल विकास परियोजना, शिक्षा, पंचायती राज के अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं को शामिल किया जाना चाहिए. पत्र में कहा गया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा झारखंड को पर्याप्त मात्रा में वैक्सिन उपलब्ध कराया जा रहा है. 20 जनवरी तक 28.7 लाख कोविशील्ड और 15.6 लाख कोवैक्सिन उपलब्ध कराया गया है.

झारखंड के 13 जिलों में टीकाकरण की स्थिति
जिला          दूसरा डोज

दुमका 52.7%

धनबाद 54.6%

पाकुड़ 27.0%

साहिबगंज 32.2%

प सिंहभूम 37.5%

गिरिडीह 38.1%

गढ़वा 38.7%

चतरा 39.3%

देवघर 41.3%

जिला     दूसरा डोज

गोड्डा 42.3%

जामताड़ा 42.7%

गुमला 46.6%

सरायकेला 47.3%

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version