24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपलब्धि! झारखंड में 18 प्लस लोगों को पहला डोज देने का आंकड़ा 2 करोड़ के पार, इन दो जिलों में सबसे ज्यादा

झारखंड में 18 प्लस के लोगों को टीके का पहला डोज लग चुका है. जो कि लक्ष्य का 83 फीसदी है. वहीं दूसरे डोज का टीका 1,25,27,455 को लोगों को लगा है जो कि लक्ष्य का 52 फीसदी है. रांची जिले इस मामले में पहले स्थान पर है.

रांची : राज्य में 18 प्लस को पहले डोज का टीका लगाने का आंकड़ा दो करोड़ पार कर गया है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार राज्य में 2,41,21,312 का लक्ष्य बनाया गया है, जिसमें 2,00,57,455 को पहला डोज का टीका लग चुका है. यह लक्ष्य का 83 फीसदी है. वहीं दूसरे डोज का टीका 1,25,27,455 को लगा है. यह लक्ष्य का 52 फीसदी है. रांची जिले में सबसे ज्यादा 18,50,910 लोगों को कोरोना का पहला डोज लगा है. वहीं पूर्वी सिंहभूम में 15,99,441 को पहले डोज का टीका लगा है.

अब तक 34 फीसदी किशोरों को पहला डोज :

राज्य में 15 से 17 साल के 23,98,000 किशोर को टीका देने का लक्ष्य बनाया गया है. इस लक्ष्य के मुताबिक अभी तक 8,09,139 को टीका का पहला डोज दिया गया है. यह लक्ष्य का 34 फीसदी है. इसके अलावा 60 साल से अधिक व कोमोर्बिडिटी के साथ-साथ फ्रंट लाइन वर्कर को 12,28,349 को टीका लगाने का लक्ष्य है, जिसमें से 94,344 को टीका दिया गया है. यह वर्तमान लक्ष्य का 7.68 फीसदी है. गौरतलब है कि राज्य में कोरोना टीकाकरण का पहला चरण 16 जनवरी 2020 को शुरू किया गया था. इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची सदर अस्पताल से की थी.

18.50 लाख को रांची में सबसे ज्यादा पहला टीका

83% को लगा पहले डोज का टीका राज्य में

52% लोगों को लग चुका है दूसरे डोज का टीका

राज्य में कुल जांच : 63940

नये संक्रमित मिले : 2015

स्वस्थ हुए : 3814

मौत : 09

एक्टिव केस : 23770

कहां-कितने संक्रमित मिले

बोकारो 116

चतरा 92

देवघर 50

धनबाद 53

दुमका 87

पू सिंहभूम 466

गढ़वा 11

गिरिडीह 02

गोड्डा 146

गुमला 25

हजारीबाग 17

जामताड़ा 03

जिला संक्रमित

खूंटी 63

कोडरमा 14

लातेहार 72

लोहरदगा 23

पाकुड़ 24

पलामू 31

रामगढ़ 18

रांची 487

साहेबगंज 66

सरायकेला 19

सिमडेगा 73

प सिंहभूम 57

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें