झारखंड में टीका लेनेवालों की संख्या एक करोड़ पार, 16 जनवरी से हुआ था शुरू, जानें किस जिले से कितने
टीकाकरण का पहला डोज 1,00,73,212 लोगों को लगा, राज्य में कोरोना टीकाकरण के पहले डोज के लिए कुल लक्ष्य 2,47,32,109 है, रांची जिले में सबसे ज्यादा 9,16,658 लोगों को लगा है टीका का पहला डोज. रविवार को राज्य में 151834 को टीका लगा, 113326 को पहला डोज
jharkhand corona vaccine update रांची : झारखंड में कोरोना टीकाकरण के आठ महीने बाद राज्य में फर्स्ट डोज का आंकड़ा एक करोड़ के पार हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े (29 अगस्त की देर रात) के अनुसार, अभी तक 1,00,73,212 लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया जा चुका है. यह कुल लक्ष्य 2,47,32,109 का 40.4% है, जो राज्य सरकार ने आठ महीने में पूरा किया है. राज्य में टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की थी.
केंद्र द्वारा राज्य को अभी तक 1.50 करोड़ से ज्यादा टीका का डोज उपलब्ध कराया गया है. राज्य में सबसे ज्यादा पहला टीका रांची जिले में 9,16,658 लोगों को लगा है. विशेषज्ञों का कहना है कि टीकाकरण से ही कोरोना से बचाव किया जा सकता है. टीका का पहला डोज भी अगर व्यक्ति को लग जाता है, तो जानलेवा वायरस से काफी हद तक सुरक्षा मिल जायेगी. वहीं, पहला टीका लेने के बाद पूर्ण टीकाकरण में 28 से 84 दिन का समय निर्धारित है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहला टीका लेना चाहिए.
ऐसे पार किया एक करोड़ का आंकड़ा
राज्य में टीकाकरण के लिए फ्रंट लाइन वर्कर, हेल्थ वर्कर, 18 से 44 साल के युवा, 44 से 45 साल और 60 साल से ऊपर वालों को टीकाकरण के लिए चिह्नित किया गया है. हेल्थ वर्कर में अभी तक पहला डोज 2,08,019 को, फ्रंट लाइन वर्कर में 3,64,434 को, 18 से 44 साल के 54,79,920 को, 45 से 59 की उम्र के 23,76,836 को और 60 साल से अधिक उम्र के 16,44,003 को टीका दिया गया है.
Posted By : Sameer Oraon