29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड को मिलेंगे 45+ के लिए 10 लाख से अधिक डोज, जानें कब और किस तारीख को भेजे जाएंगे कितने डोज

स्वास्थ्य विभाग आइइसी के नोडल पदाधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने प्रेस कांफेंस में इसकी जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि 45 प्लस के लिए राज्य में टीकाकरण अभियान तेज होगा. जून में प्रत्येक दिन एक लाख से अधिक लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

Jharkhand Corona Vaccine Update रांची : झारखंड को जून में कोरोना वैक्सीन के 10 लाख से अधिक डोज मिलेंगे. ये डोज 45 प्लस, हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर के लिए केंद्र सरकार की ओर से मुफ्त दी जाती है. केंद्र सरकार ने जून माह में झारखंड को दिये जानेवाले टीके की डोज का शिड्यूल जारी कर दिया है.

स्वास्थ्य विभाग आइइसी के नोडल पदाधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने प्रेस कांफेंस में इसकी जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि 45 प्लस के लिए राज्य में टीकाकरण अभियान तेज होगा. जून में प्रत्येक दिन एक लाख से अधिक लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

श्री त्रिपाठी ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर जारी शिड्यूल के मुताबिक, एक से 15 जून तक 45 प्लस के लिए तीन लाख 33 हजार 770 डोज मिलेंगे. इसमें कोविशील्ड के दो लाख 66 हजार 60 डोज व कोवैक्सीन के 67710 डोज मिलेंगे. वहीं, 15 से 30 जून के बीच छह लाख 77 हजार 510 डोज मिलेंगे.

इसमे कोविशील्ड के चार लाख 65 हजार 680 व कोवैक्सीन के दो लाख 11 हजार 830 डोज मिलेंगे. यानी कुल 10 लाख 11 हजार 280 डोज मिलेंगे. वहीं, 45 प्लस के लिए इस समय सात लाख 47 हजार 770 डोज स्टॉक में है.

केंद्र ने जारी किया शिड्यूल

स्वास्थ्य विभाग आइइसी के नोडल पदाधिकारी ने साझा की जानकारी

45+ के लिए सात लाख 47 हजार 770 डोज स्टॉक में है इस समय

जून में रोजाना एक लाख से अधिक लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य

कब कितने टीके आयेंगे

दिनांक डोज

02 जून 210000

06 जून 15000

10 जून 20000

12 जून 15000

13 जून 56060

14 जून 17710

दिनांक डोज

19 जून 177420

20 जून 75000

24 जून 50000

25 जून 141400

30 जून 233690

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें