Loading election data...

झारखंड को 19 दिनों में मिलेगा 17.50 लाख वैक्सीन, शिड्यूल जारी, जानें किस दिन मिलेगा कितना डोज, देखें लिस्ट

इसके बाद जिलों को आवंटित किया जायेगा. भारत सरकार के शिड्यूल के मुताबिक, 21 जुलाई को कोविशील्ड का 213340 व को-वैक्सीन का 31130 डोज राज्य को भेजा जायेगा. 24 जुलाई को कोविशील्ड का 230430 और कोवैक्सीन का 35570 डोज, 25 जुलाई काे कोविशील्ड का 253580 डोज, 29 जुलाई को कोविशील्ड का 451970 व कोवैक्सीन का 68400 डोज और चार अगस्त को कोवैक्सीन टीका का 1,47,740 डोज राज्य को मिलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2021 9:19 AM

Vaccination News Jharkhand रांची : केंद्र सरकार झारखंड को अगले 19 दिनों में कोरोना टीका का 17,49,140 डोज उपलब्ध करायेगी. इसके लिए 15 जुलाई से चार अगस्त तक का शिड्यूल जारी कर दिया गया है. शिड्यूल के मुताबिक, कोविशील्ड का 14,66,300 डोज व कोवैक्सीन का 2,82,840 डोज मिलेगा. टीका मिलने के बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. 15 जुलाई को कोविशील्ड टीका का 3,16,980 डोज राज्य को मिल जायेगा.

इसके बाद जिलों को आवंटित किया जायेगा. भारत सरकार के शिड्यूल के मुताबिक, 21 जुलाई को कोविशील्ड का 213340 व को-वैक्सीन का 31130 डोज राज्य को भेजा जायेगा. 24 जुलाई को कोविशील्ड का 230430 और कोवैक्सीन का 35570 डोज, 25 जुलाई काे कोविशील्ड का 253580 डोज, 29 जुलाई को कोविशील्ड का 451970 व कोवैक्सीन का 68400 डोज और चार अगस्त को कोवैक्सीन टीका का 1,47,740 डोज राज्य को मिलेगा.

कब कितना आयेगा डोज
दिनांक कोविशील्ड कोवैक्सीन

15 जुलाई 3,16,980 शून्य

21 जुलाई 2,13,340 31,130

24 जुलाई 2,30,430 35,570

25 जुलाई 2,53,580 शून्य

29 जुलाई 4,51,970 68,400

04 अगस्त शून्य 1,47,740

कब कितना आयेगा डोज
दिनांक कोविशील्ड कोवैक्सीन

15 जुलाई 3,16,980 शून्य

21 जुलाई 2,13,340 31,130

24 जुलाई 2,30,430 35,570

25 जुलाई 2,53,580 शून्य

29 जुलाई 4,51,970 68,400

04 अगस्त शून्य 1,47,740

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version