किशोरों के लिए आज से टीकाकरण शुरू, रांची के इन जगहों पर ले सकेंगे वैक्सीन, इन दस्तावेजों का रहना जरूरी

झारखंड में आज से किशोरों के लिए भी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसलिए राजधानी रांची के कई जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाया जा रहा है. इसके लिए आप कोविन ऐप के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, साथ ही सा‍थ ऑन द स्पॉट भी पंजीयन की व्यवस्था की गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2022 12:28 PM

रांची : जिला प्रशासन 15 से 18 साल की उम्र के 2.78 लाख बच्चों के टीकाकरण के लिए तैयार है, एक दिन में 25 हजार टीनएजर्स को टीका लगाने की क्षमता है. आखिरकार 15 से 18 वर्ष के किशोरों का भी इंतजार खत्म हुआ. आज से 15-18 वर्ष के किशोरों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा. इसके लिए एक जनवरी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू है. जिला प्रशासन भी टीकाकरण अभियान को लेकर तैयार है.

इसको लेकर किशोरों और अभिभावकों में उत्साह दिख रहा है. अभिभावकों और बच्चों ने कहा कि इस दिन का लंबे समय से इंतजार था. काफी राहत मिलेगी. अभिभावकों का कहना है कि बच्चों को टीका लग जाने से राहत की सांस लेंगे़ क्योंकि कोरोना और उसके नये वैरिएंट ओमिक्रोन का खतरा मंडरा रहा है़ ऐसे में वैक्सीन लग जाने के बाद किशोरों में संक्रमण का खतरा कम रहेगा़ कोरोना हारेगा.

शुरू है रजिस्ट्रेशन

राजधानी में 15 से 18 वर्ष के किशोरों के टीकाकरण के लिए एक जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. कोविन पोर्टल पर इस आयु वर्ग के किशोर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

मौके पर भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा, स्कूल का परिचय पत्र भी मान्य :

कोविन पोर्टल पर मोबाइल नंबर दर्ज कर नया अकाउंट खोलकर रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. जिन अभिभावकों के अकाउंट पहले से ही कोविन पाेर्टर पर खुले हैं, उसके माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन हो रहा है. रजिस्ट्रेशन के लिए फोटो पहचान पत्र जरूरी है़ इसके स्कूल का परिचय पत्र भी मान्य है. टीका केंद्रों पर भी आॅनस्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा है.

सिर्फ को-वैक्सीन का डोज मिलेगा

टीकाकरण अधिकारियों ने कहा कि एक जनवरी से कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है़ सिर्फ को-वैक्सीन का डोज मिलेगा़ वहीं सामान्य टीकाकरण के लिए जेल मोड़ स्थित संक्रामक रोग विभाग में भी अभियान शुरू किया जा रहा है. जिला टीकाकरण कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी शशिभूषण खलखो ने कहा कि कुल आठ प्रतिशत जनसंख्या के इस आयु वर्ग के किशोरों को टीका लगेगा. स्कूल स्तर पर भी कैंप लगाया जायेगा. छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर टीका दिया जायेगा़

आज से इन केंद्रों पर स्कूली बच्चे ले सकते हैं वैक्सीन

जिन बच्चों का जन्म वर्ष 2005, 2006 और 2007 के बीच हुआ है, वे इस विशेष कैंप का हिस्सा हो सकते हैं. बच्चों के शत प्रतिशत टीकाकरण होने तक कैंप जारी रहेंगे़

यहां लगेगा वैक्सीनेशन कैंप

एटीआइ कैंपस मोरहाबादी

रोटरी क्लब, क्लब रोड

गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल, न्यू एसटी कॉलोनी लोधमा रोड, धुर्वा

संत जोसेफ स्कूल लोवाडीह

संत लुइस प्राइमरी स्कूल

राजकीय प्राथमिक विद्यालय बरियातू

फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी

ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव, जिला स्कूल

मारवाड़ी स्कूल

गौरीदत्त मंडेलिया स्कूल, रातू रोड

डीएवी हेहल

ग्रामीण इलाकों में यहां लगेगा कैंप

अनगड़ा स्पेशल स्कूल, बेड़ो, इटकी, बुंडू, बुड़मू, खेलारी, चान्हो, कांके-2, लापुंग, मांडर, नामकुम, ओरमांझी, रातू, नगड़ी, सिल्ली, सोनाहातू, राहे और तमाड़.

इधर, नौ माह बाद ही लगेगा प्रिकॉशन डोज

10 जनवरी से हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के बीमार बुजुर्गों को तीसरे डोज का टीकाकरण शुरू होगा. प्राथमिकता के रूप में तीसरे डोज का टीका उन्हें लगाया जायेगा, जिनको दूसरा डोज नौ महीने पहले अर्थात 39 सप्ताह पहले लग चुका है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version