रांची : कोरोना को मात देने के लिए रांची जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बढ़-चढ़ कर टीका ले रहे हैं. जिले के 14 गांव ऐसे हैं, जहां के शत प्रतिशत लोग कोरोना टीका का दोनों डोज ले चुके हैं. इन गांवों में है लाली पंचायत के जारा टोली व गढ़ा टोली, टाटीसिलवे पंचायत के टाटीसिलवे, हरातू, गांधी नगर, हरि नगर, मानकी डीपा व मिश्रा टोली, सीठियो पंचायत के पिंडरकोम, तोरार, नया टोली,
सुकुरहुटू व दर्जी तोरार. जिले के 104 गांव ऐसे हैं, जहां के शत प्रतिशत लोग टीका का पहला डोज ले चुके हैं. इसमें नामकुम ब्लॉक के 13 गांव, खलारी के सात गांव, बुढ़मू के पांच गांव, लापुंग के चार गांव, रातू के 15 गांव, अनगड़ा के 21 गांव, अोरमांझी के 10 गांव, सिल्ली के 19 गांव, मांडर के 10 गांव शामिल हैं.
रांची जिले के 2.25 लाख लोग ऐसे हैं, जिन्होंने टीका का दूसरा डोज नहीं लिया है. दूसरे डोज का टीका लेने की समयसीमा पार हो गयी है. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा इनके घर तक सहिया के माध्यम से पर्ची भी भेजवायी गयी. फिर भी लोगों ने टीका का दूसरा डोज नहीं लिया.
डीसी छविरंजन ने कहा कि कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर जिला प्रशासन तैयार है. विदेश से आनेवाले लोगों को 14 दिनों तक संस्थागत कोरेंटिन में रखा जायेगा. इनकी विशेष जांच की जायेगी. इसके अलावा शहर से लेकर प्रखंड तक के अस्पतालों को अपग्रेड किया गया है. सारे जरूरी उपकरण दुरुस्त कर लिये गये हैं.
जिस प्रकार से इन गांवों के लोग वैक्सीन को लेकर जागरूक हैं. अगर ऐसे ही जागरूक अन्य लोग भी हो जायें, तो हम कोरोना को जल्द मात दे सकते हैं.
छविरंजन, डीसी रांची
Posted By : Sameer Oraon