16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के 12 से 14 वर्ष के किशोरों को टीका देने की तैयारी, जानें कब से हो सकती है इसकी शुरुआत

झारखंड के 12 से 14 वर्ष के वर्ष के बच्चों को भी टीका देने की तैयारी चल रही है, स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे करीब 23.90 लाख किशोरों को चिह्नित किया है. संभावना जताया जा रही है कि मार्च के प्रथम सप्ताह में इसकी शुरूआत हो जाएगी

रांची : कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए राज्य सरकार हर आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाने में जुटी है. अब 12 से 14 साल तक के करीब 23.90 लाख किशोरों को टीका लगेगा. स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे करीब 23.90 लाख किशोरों काे चिह्नित किया है. हालांकि अभी केंद्र सरकार ने टीकाकरण का समय निर्धारित नहीं किया है, लेकिन मार्च के प्रथम माह से इसके शुरू होने की संभावना है.

स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जिलावार सूची तैयार कर ली है. आंकड़ों के अनुसार, रांची जिले में 12 से 14 साल की उम्र के 2,11,138 और धनबाद के 1,94,492 को चिह्नित किया गया है. वहीं पूर्वी सिंहभूम में 1,66,195 को टीका देना है. यह आंकड़ा स्कूलों और आबादी की हिस्सेदारी के हिसाब से निकाला गया है. हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इसमें हल्का बदलाव भी हो सकता है.

राज्य में 12 से 14 साल की आबादी सबसे कम लोहरदगा में 33,457 और खूंटी जिला में 38,535 तय की गयी है. हालांकि कोई किशोर छूट नहीं जाये, इसके लिए सरकारी और निजी स्कूलों से सूची मंगायी जा रही है. इससे शतप्रतिशत आंकड़ा मिल पायेगा. टीका केंद्र पर और स्कूलों मेें टीका दिया जायेगा.

कोडरमा में 15 से 17 साल के 99.40% किशोरों को पहला डोज : कोडरमा राज्य में 15 से 17 साल की आयु वाले किशोरों को शत-प्रशित टीकाकरण देने वाला जिला बन गया है. कोडरमा डीसी ने टीकाकरण के नोडल पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से बताया है कि जिले में 15 से 17 साल के 52,067 किशोरों को टीका देना था, जिसमें 50,105 को टीका लग चुका है. 1,650 किशोर अन्य राज्यों में हैं, जिनका टीकाकरण हो चुका है. वहीं, 312 ऐसे बच्चे हैं, जिनको कुछ समस्या के कारण टीका नहीं लगा है, उनको शीघ्र दिया जायेगा.

12 से 14 साल के किशोरों को टीका देने के लिए 23.90 लाख काे चिह्नित किया गया है. स्कूल और घर-घर जाकर डाटा का सत्यापन किया जा रहा है. इसमें कुछ बदलाव संभव है, लेकिन इसी लक्ष्य को लेकर तैयारी कर रहे है. बच्चों को सुरक्षा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता में है.

डॉ भुवनेश प्रताप सिंह, नोडल अधिकारी टीकाकरण

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें