Corona Vaccine: झारखंड में है 25 लाख डोज का स्टॉक, लेकिन वैक्सीन लेने में लोग नहीं दिखा रहे रुचि
झारखंड में टीकाकरण को लेकर लोग रुचि नहीं ले रहे हैं, जबकि राज्य में 25 लाख डोज बचा हुआ है. तीसरा डोज भी 60 प्लस तथा हेल्थ केयर वर्कर व फ्रंटलाइन वर्कर के लिए फ्री है. जबकि यहां भी लोगों में तीसरे डोज के प्रति उदासीनता दिख रही है
रांची: झारखंड में टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य महकमा चिंतित है. टीके का पर्याप्त स्टॉक है, लेकिन काफी कम लोग टीका लेने आ रहे हैं. टीकाकरण केंद्रों पर अब भीड़ नहीं दिख रही. जबकि राज्य में 25 लाख डोज का स्टॉक बचा हुआ है.वर्तमान में 12 से 15 और 17 से 19 आयु वालों को को फ्री टीका दिया जा रहा है. वहीं जिन लोगों को पहला डोज व दूसरा डोज लेना है, उन्हें भी टीका फ्री दिया जा रहा है.
तीसरा डोज भी 60 प्लस तथा हेल्थ केयर वर्कर व फ्रंटलाइन वर्कर के लिए फ्री है. इसके बावजूद तीसरा डोज लेने में रुझान कम है. 18 प्लस वालों को तीसरा डोज शुल्क देकर निजी संस्थानों से लेना है, लेकिन यहां भी तीसरे डोज के प्रति उदासीनता दिख रही है
Also Read: Corona Update: सावधान! झारखंड में फिर पांव पसार रहा है कोरोना, एक सप्ताह में ही 137 नये संक्रमित मिले
12 से 14 आयु वर्ग में सिर्फ 20 फीसदी का टीकाकरण :
राज्य में इस समय 25 लाख डोज का स्टॉक है. 12 से 14 आयु वर्ग में 15 लाख 94 हजार बच्चों में सिर्फ 20 फीसदी ने ही दूसरा डोज पूरा किया है. वहीं 15 से 17 आयु वर्ग के 23 लाख 98 हजार किशोरों में सिर्फ 36 प्रतिशत ने दूसरा डोज लिया है. वहीं 18 प्लस में दो करोड़ 10 लाख 46 हजार 83 लोग हैं, जिसमें सिर्फ 74 प्रतिशत ने ही दूसरा डोज लिया है. हालांकि इस आयु वर्ग के शत प्रतिशत लोग पहला डोज ले चुके हैं.
तीसरे डोज में भी रुझान कम :
हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 प्लस को सरकार तीसरा डोज नि:शुल्क दे रही है़ लेकिन 42 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर, 32 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर और पांच प्रतिशत 60 प्लस वालों ने ही तीसरा डोज लिया है.
Posted By: Sameer Oraon