Coronavirus Vaccination In Jharkhand रांची : देश में वयस्कों के बाद बच्चों को कोरोना का टीका लगाने की नीति लागू होते ही राज्य के1.43 करोड़ बच्चों को टीका लगाने का रास्ता भी साफ हो जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार, राज्य में 18 साल से नीचे के बच्चों की आबादी 1,43,49,680 है. राज्य सरकार बच्चों को टीका लगवा कर पूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त कर लेगी. इससे राज्य की पूरी आबादी को कोरोना के विरुद्ध सुरक्षा कवच मिल जायेगा.
इधर, विशेषज्ञों का भी कहना है कि इससे कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने का खतरा भी कम हो जायेगा. घर में युवाओं और बुजुर्गों के बाद जब बच्चों को टीका लग जायेगा, तो संक्रमण के बाद होनेवाले संकट का खतरा कम हो जायेगा. प्राइमरी स्कूल खुल जायेंगे.
सरकार के पास पूरा आंकड़ा है कि किस-किस जिले में कितने बच्चे हैं. ऐसे में टीकाकरण की अनुमति मिलते ही टीकाकरण शुरू करा देंगे.
अरुण कुमार सिंह, स्वास्थ्य सचिव
बच्चों का टीका आने से सरकार व अभिभावक, दोनों को राहत मिलेगी. प्राइमरी स्कूल भी खुल पायेंगे.
डॉ राजेश कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ
बोकारो 897104
चतरा 453650
देवघर 649045
धनबाद 1167739
दुमका 574821
पू सिंहभूम 997844
गढ़वा 575405
गिरिडीह 1063769
गोड्डा 571388
गुमला 445963
हजारीबाग 754497
जामताड़ा 344099
खूंटी 231367
कोडरमा 311569
लातेहार 316232
लोहरदगा 200876
पाकुड़ 391679
पलामू 843834
रामगढ़ 413003
रांची 1267686
साहिबगंज 500491
सरायकेला 463294
सिमडेगा 260814
प सिंहभूम 653510
कुल 1,43,49,680
Posted By : Sameer Oraon