अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में हर मंगलवार को लगेगा टीका

वर्तमान में शहरी क्षेत्रों के बच्चों को टीका दिलाने के लिए लोग सदर अस्पताल व डोरंडा सीएचसी जाते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 12:30 AM

रांची. शहरी क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रांची नगर निगम ने शहर में 24 अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की सेवा शुरू की है. इन सेंटरों पर सामान्य रोगियों के इलाज के साथ-साथ दवा भी दी जाती है. लेकिन, अब इन सेंटरों पर बच्चों का नियमित टीकाकरण भी होगा. नगर निगम के प्रशासक अमित कुमार के आदेश पर इन सभी सेंटरों पर हर मंगलवार को छोटे बच्चों को टीका लगाया जायेगा.

सदर अस्पताल पर कम होगा लोड

वर्तमान में शहरी क्षेत्रों के बच्चों को टीका दिलाने के लिए लोग सदर अस्पताल व डोरंडा सीएचसी जाते हैं. टीकाकरण के लिए यहां लंबी लाइनें लगती हैं. अब शहर में 24 जगहों पर टीकाकरण सेवा शुरू होने से सदर अस्पताल और डोरंडा सीएचसी पर लोड कम होगा.

इन जगहों पर चल रहे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

चौड़ी बस्ती कांके रोड, गांधीनगर, जोगो पहाड़ एदलहातू, भरम टोली बरियातू, बड़गाईं, गाड़ीगांव पाहन टोली, तिरिल बस्ती कोकर, लोआडीह सामलौंग, वर्द्धमान कंपाउंड, निगम धर्मशाला जालान रोड, हरमू पावर हाउस के नजदीक, पहाड़ी टोला, टंगराटोली इटकी रोड, गिरजा टोली डिबडीह, न्यू झारखंड हाइकोर्ट के समीप, सीटीआइ कॉलोनी धुर्वा, डोरंडा कॉलेज के समीप, अमरावती कॉलोनी चुटिया, कृष्णापुरी चुटिया, पाहनटोली नामकुम, बिहारी क्लब हिनू के पास, प्रेम नगर, हटिया व तुपुदाना चौक के समीप.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version