-
60+ कोमोर्बिड के अलावा फ्रंटलाइन वर्कर्स व हेल्थ केयर वर्कर्स को भी लगेगा प्रिकॉशन डोज
-
18 वैक्सीनेशन सेंटर में मिलेगा प्रिकॉशन डोज, 10% टीका प्रिकॉशन डोज के लिए रहेगा रिजर्व
-
सेकेंड डोज लेने के नौ माह बाद ही लिया जा सकता है प्रिकॉशन डोज, रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं
-
कोई परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंबर 0651-2200008 पर कर सकते हैं संपर्क
Vaccination Update In Jharkhand रांची : रांची जिले में सोमवार से 60+कोमोर्बिड, हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज देने का अभियान शुरू होगा. उपायुक्त के आदेश पर इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. उन्होंने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाये कि टीकाकरण केंद्रों में वरिष्ठ नागरिकों को लंबी लाइन में खड़ा न रहना पड़े.
टीकाकरण केंद्रों पर 60+ कोमोर्बिड लोगों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जायेगा. रांची जिले के 18 टीकाकरण केंद्रों पर प्रिकॉशन डोज लिया जा सकेगा. इन केंद्रों में प्रिकॉशन डोज के लिए 10% टीका रिजर्व रखा जायेगा. बताया गया है कि प्रिकॉशन डोज लेने के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है.
सेकेंड डोज लेते समय जिस मोबाइल नंबर का उपयोग किया गया है, उसे बताने पर टेक्नीशियन द्वारा डीटेल वेरिफाई कर वैक्सीन दी जायेगी. कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के नौ महीने बाद ही प्रिकॉशन डोज लिया जा सकेगा. इस दौरान अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुआ है, तो रिपोर्ट निगेटिव आने पर तीन महीने का गैप जरूरी है. ऐसे लोगों से जिला प्रशासन ने आग्रह किया है कि प्रिकॉशन डोज लेने से पहले एक बार अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य ले लें.
रांची. बार भवन में सोमवार से किशोरों का टीकाकरण होगा. यहां फिलहाल अधिवक्ताओं का टीकाकरण चल रहा है, पर उनके बच्चों के टीकाकरण की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में अधिवक्ताओं ने एसोसिएशन से आग्रह किया था कि उनके साथ उनके बच्चों का भी टीकारण होना चाहिए. जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजय विद्रोही ने सभी अधिवक्ताओं से बिना मास्क के बार भवन में प्रवेश नहीं करने का आग्रह किया है.
Posted by : Sameer Oraon